मनोरंजन
गुजरात: पुलिस सिक्युरिटी में ‘रईस’ की शूटिंग, शाहरुख की कार पर हुआ था पथराव


रविवार को यहां के हयात रेजेंसी में शाहरुख की कार पर कुछ लोगों ने पथराव किया था।
आश्रम रोड पर विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने उनका पुतला जलाया था।
इसके बाद वीएचपी के एक दर्जन से ज्यादा कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया था।
शाहरुख अहमदाबाद की सरखेज की एक मस्जिद और दरगाह के पास शूटिंग कर चुके हैं।
शाहरुख अहमदाबाद की सरखेज की एक मस्जिद और दरगाह के पास शूटिंग कर चुके हैं।
पिछले दिनों कच्छ जिले में हुई शूटिंग के दौरान भी विहिप ने विरोध किया था। विहिप शाहरुख के असहिष्णुता को लेकर दिए बयान का विरोध कर रही है।
भुज में भी शाहरुख को विरोध का सामना करना पड़ा था।
3 फरवरी को भुज की खारी नदी किनारे शूटिंग होनी थी, जो कैंसल कर दी गई थी।
रईस’ की स्टोरी अहमदाबाद के बदनाम बुटलेगर (गैरकानूनी तौर पर शराब बेचने वाला) लतीफ पर है।
लतीफ 2014 में पुलिस एनकाउंटर में मारा गया था।
लतीफ 2014 में पुलिस एनकाउंटर में मारा गया था।
पिछले साल नवंबर में अपने बर्थडे के मौके पर शाहरुख ने एक इंटरव्यू में कहा था, ”देश में इन्टॉलरेंस बढ़ रहा है। अगर मुझे कहा जाता है कि तो एक सिम्बॉलिक जेस्चर के तहत मैं भी अवॉर्ड लौटा सकता हूं। देश में तेजी से कट्टरता बढ़ी है।”
समझा जा रहा है कि वीएचपी इसे लेकर ही शाहरुख का विरोध कर रही है।