राष्ट्रीय
गुड़गांव: एयरफोर्स का ड्रोन क्रैश होकर गिरा
एजेंसी/ गुड़गांव के आयुध डिपो के पास एक ड्रोन क्रैश हो गया. ये ड्रोन एयर फोर्स का था. ड्रोन क्रैश होने के बाद आयुध डिपो से 90 मीटर दूर ओम विहार इलाके में जाकर गिरा. ड्रोन को देखने के लिए लोगों की भीड़ जमा हो गई.
खाली प्लाट में गिरा ड्रोन
राहत की बात ये रही कि ड्रोन ओम विहार के एक खाली प्लाट में गिरा. इस घटना की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और ड्रोन को अपने कब्जे में ले लिया. ड्रोन का वजन 7 किलो बताया जा रहा है.
तकनीकी खराबी की वजह से हुआ क्रैश
एयरफोर्स के मुताबिक एरिया सर्वे के लिए उनके अधिकारी हर ड्रोन को उड़ाते हैं. लेकिन शनिवार सुबह जब ड्रोन को उड़ाया गया तो तकनीकी खराबी के कारण हवा में क्रैश हो गया. ये घटना सुबह करीब 7.15 मिनट की है.