दस्तक टाइम्स/एजेंसी : चंडीगढ़। पंजाब में गुरू ग्रंथ साहिब की बेअदबी के मामले में सिख समुदाय के लोगों पर पुलिस में दर्ज मामलों को सरकार वापिस लेगी। सूबे के डिप्टी सीएम सुखबीर बादल ने पुलिस विभाग को लोगों के खिलाफ दर्ज मामलों को वापिस लेने के आदेश जारी कर दिए हैं। उन्होंने कहा कि श्री गुरू ग्रंथ साहिब की बेअदबी को लेकर प्रदर्शन कर रहे सिख समुदाय की लोगों की भावनाओं की हमें कद्र करनी चाहिए।
अभी भी जारी है विरोध प्रदर्शन
फरीदकोट में गुरू ग्रंथ साहिब की बेअदबी के मामले में पंजाब के विभिन्न हिस्सों में आज भी प्रदर्शन जारी रहे। मालवा में कई जगह सिख समुदाय के लोगों ने चक्का जाम कर दिया। उधर पटियाला के खंडा चौक पर भी सिख समुदाय ने चक्का जाम कर अपना विरोध जताया है। सिख समुदाय के लोग फरीदकोट के एसपी को सस्पेंड करने की मांग कर रहे हैं, उनका कहना है कि एसएसपी के खिलाफ धारा 302 के तहत मामला दर्ज किया जाना चाहिए।
गोली कांड में मारे गए थे दो आदमी
गौरतलब है कि कोटकपूरा के गांव बहबल कलां में बुधवार को हुए गोलीकांड के मामले में पुलिस ने 600 लोगों को नामजद किया है, जबकि इसी मामले में 48 घंटे बाद भी फायरिंग करने वाले पुलिस मुलाजिमों पर कोई एफआईआर दर्ज नहीं की गई थी। फायरिंग में दो लोग मारे गए थे। यही नहीं जो एफआईआर पुलिस ने दर्ज की है, उसमें तीन बड़े सवाल हैं जो पुलिस द्वारा बनाई गई सेल्फ डिफेंस की कहानी को झूठा साबित करते हैं। मगर इसका जवाब कोई भी पुलिस अफसर देने को तैयार नहीं थे।
गौरतलब है कि कोटकपूरा के गांव बहबल कलां में बुधवार को हुए गोलीकांड के मामले में पुलिस ने 600 लोगों को नामजद किया है, जबकि इसी मामले में 48 घंटे बाद भी फायरिंग करने वाले पुलिस मुलाजिमों पर कोई एफआईआर दर्ज नहीं की गई थी। फायरिंग में दो लोग मारे गए थे। यही नहीं जो एफआईआर पुलिस ने दर्ज की है, उसमें तीन बड़े सवाल हैं जो पुलिस द्वारा बनाई गई सेल्फ डिफेंस की कहानी को झूठा साबित करते हैं। मगर इसका जवाब कोई भी पुलिस अफसर देने को तैयार नहीं थे।