राष्ट्रीय

गूगल ने लॉन्च किया ‘टिल्ट ब्रश’ एप

google-eyeball-s_650_051416041733पेंटिंग की दुनिया में एक नया अविश्वसनीय मुकाम हासिल किया गया है. गूगल ने हाल ही में ‘टिल्ट ब्रश’ एप लॉन्च किया हैं जिसके जरिए आप अपनी कलाकारी को एक नया अंदाज दे सकते हैं.

घर की दिवारों पर कलाकारी या कंप्यूटर पर पेंटब्रश के जरिए मनपसंद डिजाइन तो आपने बहुत बनाए होंगे लेकिन अब इस नई टेक्नोलॉजी ने पेंटिग का एक नया पैमाना सेट कर दिया है. इस अनोखे पेंट ब्रश के जरिए आप हवा में 3D पेंटिग करके किसी भी तरह का ऑब्जेंक्ट या कैरेक्टर बना सकते हैं

इस ‘टिल्ट ब्रश’ के जरिए एकदम असली दिखने वाले सुंदर घर, फर्नीचर या फिर पेड़-पौधे आदि जैसे कोई भी चीज बनाना और उन्हें महसूस करना वाकई दिलचस्प है. इतना ही नहीं इस एप की मदद से आप कई और अनोखे और मजेदार काम कर सकते हैं जैसे अपनी पेंटिंग के आस-पास चलना आदि.

दरअसल इस एप के साथ यूजर्स वर्चुअल रिएलिटी में पेंट कर सकते हैं और सिर्फ पेंट ही नहीं बल्कि वीआर लेंस और एक कंसोल का इस्तेमाल करके आप एक वर्चुअल कैनवास पर भी पेंटिंग कर सकते हैं.

यहां देखें वीडियो:

Related Articles

Back to top button