गेल के खेल पर ब्रेक लगाने की तैयारी, बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 नाम गायब
बासेटेर। बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली टी-20 सीरीज के लिए वेस्टइंडीज के धाकड़ बल्लेबाज क्रिस गेल को टीम से बाहर कर दिया गया है। दरअसल हाल में वन डे सीरीज में बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को धूल चटकार टेस्ट की मिली हार का बदला ले लिया था। ऐसे में वन डे सीरीज के बाद टी-20 में बांग्लादेश जीत का दावेदार बताया जा रहा है। गेल ने बांग्लादेश के खिलाफ अंतिम मुकाबले में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 66 गेंदों में 73 रन की तेज पारी खेली थी।
इस पारी के दौरान गेल ने पारी में 6 चौकों और 5 छक्कों के साथ अपनी काबिलियत का लोहा मनवाया था लेकिन उन्हें टीम में शामिल नहीं किया गया है। गेल की जगह चैडविक वाल्टन को टीम में रखा गया है जबकि आलराउंडर एमरिट की जगह बाएं हाथ के तेज गेंदबाज शेल्डन कॉटरेल को कार्लोस ब्रेथवेट की अगुवाई वाली 13 सदस्यीय टीम में लिया गया है। वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार गेल को आराम दिया गया है. बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने हाल में बांग्लादेश के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज में 142 रन बनाए थे.