जीवनशैली
गोपनीय चीजों के लिए फोन में इस तरह बनाएं एक सीक्रेट फोल्डर

आपके फ़ोन में ढेर सारे राज़ होते हैं। आपसे फ़ोन गुम हो गया तो गलत हाथों में भी जा सकता है। अब भला किसी और को ये क्यों पता होना चाहिए कि आपने किसको क्या मैसेज किया या किसके साथ फोटो खिंचवाई?

ऐसी गोपनीय या संवेदनशील चीज़ों के लिए फ़ोन में एक सीक्रेट या छिपा हुआ फ़ोल्डर बना सकते हैं। अपने फ़ोन में फाइल एक्सप्लोरर तक पहुंचिए और नए फ़ोल्डर बनाने के लिए टैप कीजिए। उसमें एक विकल्प होगा सीक्रेट फ़ोल्डर का।
सीक्रेट फ़ोल्डर: जब इस फ़ोल्डर का नाम देंगे तो उसके आगे अंग्रेज़ी का अक्षर ‘ए’ लगाना होगा, जिससे ये सीक्रेट फ़ोल्डर में तब्दील हो जाएगा। एक बार ये फ़ोल्डर बन जाए तो आप अपने फोटो और जो भी जानकारी चाहें उसमें रख सकते हैं। इस फ़ोल्डर में जो डेटा है वो एंड्रायड का ऑपरेटिंग सिस्टम नहीं पढ़ पाएगा।
फ़ोल्डर को आप फाइल मैनेजर में जाकर ही देख सकते हैं, लेकिन इसको वहां से भी छुपाया जा सकता है। ऊपर बाईं ओर टैप कीजिए और फिर सेटिंग चुनिए। उसके बाद डिसप्ले सेटिंग्स चुनिए और जहां ‘शो हिडन फाइल्स’ लिखा है, उसके साथ वाले बॉक्स से टिक मार्क हटा दीजिए। जब छुपी हुए फाइल को देखना है तो आपको ये टिक मार्क फिर से लगाना होगा।
फोटो या फ़ाइलों को पासवर्ड प्रोटेक्ट भी कर सकते हैं, अगर आप चाहें तो इसके लिए कुछ ऐप्स भी हैं, एनक्यू सिक्यूरिटी और वॉल्टी जैसे ऐप्स आपकी प्राइवेसी बढ़ाने में मदद करते हैं।