जीवनशैली

प्रेग्नेंसी टेस्ट किट इस्तेमाल कर रही हैं तो रखें इन बातों का ध्यान


जीवनशैली : जब आप बच्चे की प्लानिंग कर रही हों और पीरियड तय समय पर न हों तो मन में पहला ख्याल प्रेग्नेंसी टेस्ट करने का आता है। आजकल प्रेग्नेंसी टेस्ट करने की किट लगभग हर मेडिकल स्टोर पर उपलब्ध है, साथ ही इसे इस्तेमाल करना भी बहुत आसान है। इसलिए आमतौर पर महिलाएं घर पर ही प्रेग्नेंसी टेस्ट कर लेती हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि घर पर प्रेग्नेंसी टेस्ट करने के दौरान कौन सी सावधानियां बरतनी चाहिए, क्योंकि जरा सी भी गड़बड़ी होने पर टेस्ट के रिजल्ट सही नहीं आएंगे।
घर पर प्रेग्नेंसी टेस्ट करने से पहले इन चीजों का ध्यान रखें:
– सुबह की पहली यूरिन से ही टेस्ट सेंपल लेने चाहिए।
– यूरिन को एक साफ और सूखे कंटेनर में जमा करना चाहिए।
-टेस्ट स्ट्रिप के बीच वाले हिस्से (टेस्ट विंडो ) को न छुएं।
– टेस्ट किट के दिए गए ड्रॉपर की मदद से स्ट्रिप पर यूरिन डालें।
– 5 से 10 मिनटों के (जितना गाइड में लिखा हो) इंतजार के बाद रिजल्ट देखें।
– टेस्ट का मूल्यांकन 30 मिनट के बाद नहीं किया जाना चाहिए।
रिजल्ट देखने का तरीका
– अगर स्ट्रिप पर एक रंगीन लाइन आती है तो इसका मतलब है कि टेस्ट निगेटिव रहा और आप प्रेग्नेंट नहीं हैं।
– अगर दो रंगीन लाइन आती हैं तो टेस्ट पॉजिटव है मतलब आप प्रेग्नेंट हैं। इन लाइनों का रंग हल्का हो तब भी इनका वही मतलब है।
टेस्ट का नतीजा गलत भी हो सकता है
ऐसे कई मामले होते हैं जब प्रेग्नेंसी टेस्ट का रिजल्ट सही नहीं आता। ऐसा तब होता है जब:
– शरीर में ओवेरियन ट्यूमर हो, यह एचसीजी हॉर्मोन बनाता है और रिजल्ट पॉजिटिव आता है
– इन्फर्टिलिटी ट्रीटमेंट की दवांए चल रही हों तब भी एचसीजी हॉर्मोन की मौजूदगी रहती है और रिजल्ट पॉजिटिव दिखता है
– कई बार डिलिवरी के बाद या गर्भपात होने के कुछ दिन बात तक शरीर में एचसीजी हॉर्मोन रहता है
– टेस्ट किट में गड़बड़ी हो
– टेस्ट समय से पहले ले लिया गया हो

Related Articles

Back to top button