2018 में सौरभ ने 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीता। इसी के साथ उन्होंने जर्मनी के सुहल में हुए आईएसएसएफ जूनियर विश्व कप में जूनियर विश्व रिकॉर्ड भी बनाया। 15 वर्षीय सौरभ ने तब फाइनल में 243.7 का स्कोर किया और चीनी शूटर वांग झेहाओ द्वारा स्थापित 242.5 स्कोर के विश्व रिकॉर्ड को तोड़ा। इसी इवेंट में सौरभ ने देवांशी राणा के साथ मिक्स्ड टीम इवेंट में गोल्ड मेडल जीता। इस दौरान सौरभ ने हमवतन मनु भाकर और अनमोल जैन की जोड़ी को पीछे छोड़ा।