
इन दिनों सोशल मीडिया पर ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन की ZERO की पत्नी के साथ तस्वीर वायरल हो रही है। इन तस्वीरों में तीनों एक साथ बैठे हुए दिखाई दे रहे हैं और बहुत ही स्टाइलिश दिख रहे हैं।
पहले रणबीर कपूर, श्रीदेवी, रानी मुखर्जी, करिश्मा कपूर, मलाइका अरोरा, संजय कपूर, काजोल, संजय लीला भंसाली के बाद अब न्यू ईयर की शाम ऐश्वर्या राय बच्चन पति अभिषेक के साथ गौरी खान का नया स्टोर देखने पहुंची।
जहां ऐश्वर्या व्हाइट टॉप और ब्लैक जैकेट के साथ ब्लू कलर की रिबड जींस में फैबुलस लग रही है वहीं अभिषेक भी व्हाइट स्वेटशर्ट और ऑलिव ग्रीन पैंट में काफी हैंडसम दिख रहे है। गौरी खान भी दोनो को पूरी टक्कर दे रही है। गौरी ने व्हाइट टॉप के साथ डार्क ग्रीन कलर की जैकेट और ब्राउन पैंट वियर की हुई है।