ज्ञान भंडार
ग्राम सेवक, पंचायत सचिव और छात्रावास अधीक्षक भर्ती परीक्षाओं की आवेदन तिथि बढ़ी
राजस्थान अधीनस्थ एवं मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड ने हाल ही निकाली ग्राम सेवक, पंचायत सचिव और छात्रावास अधीक्षक भर्ती प्रकिया के आवेदन की अंतिम तिथि 5 नवंबर तक बढ़ा दी है। पहले अंतिम तिथि 31 अक्टूबर थी।
मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड के अध्यक्ष आर.के. मीणा ने कहा शुरुआत से ही आवेदन के लिए विभाग की वेबसाइट हैंग हो रही है, जिससे अभ्यर्थी आवेदन नहीं कर पाए। ऐसे में अभ्यर्थी रोजाना आवेदन के लिए कियोस्क व ई-मित्र के चक्कर काट रहे हैं। इसलिए बोर्ड ने अंतिम तिथि बढ़ाई है।
वहीं पेरामेडिकल स्टाफ में सहायक रेडियोग्राफर, लैब टेक्नीशियन, डेंटल टेक्नीशियन और नेत्र सहायक भर्ती के लिए अब 15 नवंबर से 15 दिसंबर तक आवेदन किया जा सकता है। पहले 24 अक्टूबर से 24 नवंबर तक आवेदन की तिथि तय की गई थी।