बुधवार देर रात उत्तराखंड के चमोली जिले में भूकंप के झटके महसूस किए। भूकंप का अहसास होते ही लोग घरों से बाहर निकल आए। जानकारी के मुताबिक रात करीब दो बजकर 22 मिनट पर चमोली भूकंप के झटके महसूस किए गए।
भूकंप की तीवत्रा 3.6 आंकी गई है। भूकंप का केंद्र चमोली था। आपदा प्रबंधन अधिकारी ने बताया कि भूकंप से कोई नुकसान की सूचना नहीं है। वहीं विगत एक अगस्त को नाचनी में रात 10.41 बजे भूकंप का हलका झटका महसूस किया गया था। भूकंप की तीव्रता बेहद कम होने के चलते क्षेत्र में किसी प्रकार का कोई नुकसान नहीं हुआ था।