ज्ञान भंडार
चाइनीज मोर्टार से भारतीय सीमा पर पाकिस्तान कर रहा हमला
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2016/10/pakistan_1475738612.jpeg)
![pakistan_1475738612](http://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2016/10/pakistan_1475738612-300x167.jpeg)
आतंकी हमलों और सीजफायर उल्लंघन में चीन के हथियारों के इस्तेमाल को सुरक्षा बलों ने गंभीरता से लिया है। एजेंसियों ने इस बाबत केंद्रीय गृह मंत्रालय और रक्षा मंत्रालय को भी सूचित किया है।सर्जिकल स्ट्राइक के बाद एलओसी के कई लांचिंग पैड तबाह हो जाने के बाद लश्कर-ए -तैयबा ने हमले की रणनीति बदली है।
अब घाटी में मौजूद आतंकी फिदायीन हमले की जगह हमला कर भाग जाने की नीति पर अमल करने लगे हैं। सेना के उच्च पदस्थ सूत्रों के मुताबिक सर्जिकल स्ट्राइक के बाद लश्कर-ए तैयबा, जैश-ए मोहम्मद और हिजबुल मुजाहिदीन ने हाथ मिला लिया है।