अन्तर्राष्ट्रीय
चीन का ट्रंप पर पलटवार, कहा- दक्षिण-चीन सागर पर अपने हितों की रक्षा करेंगे
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के नेतृत्व में अमेरिकी प्रशासन ने संकल्प लिया है कि अमेरिका दक्षिण-चीन सागर में अंतरराष्ट्रीय जल क्षेत्र पर चीन को कब्जा करने से रोकेगा। अमेरिका ने यह संकल्प चीनी सरकारी मीडिया के उस बयान के बावजूद दोहराया है जिसमें उसने वाशिंगटन को युद्ध की चेतावनी दी थी।
अमेरिकी संकल्प पर चीन कहा है कि दक्षिण चीन सागर विवाद में अमेरिका चूंकि कोई पक्ष नहीं रहा है, इसलिए उसे इस मुद्दे पर कुछ भी बोलने के पहले सावधानी पूर्वक सोच-समझ लेना चाहिए। इस तरह दोनों देशों के बीच टकराव के आसार बढ़ गए हैं।
ट्रंप के शपथ लेने के कुछ दिन बाद ही व्हाइट हाउस के प्रवक्ता सीन स्पाइसर ने संवाददाताओं से बातचीत करते हुए कहा कि – ‘अमेरिका अपने हितों की रक्षा हर सूरत में करेगा।’ उन्होंने यह भी कहा कि – ‘जो हिस्सा अंतरराष्ट्रीय जल क्षेत्र में आता है वह चीन का नहीं हो सकता है, अत: अमेरिका यह सुनिश्चित करेगा कि अंतरराष्ट्रीय हितों को किसी एक देश द्वारा तोड़ा न जा सके।’जब उनसे पूछा गया कि क्या ट्रंप उनके विदेशमंत्री रैक्स टिलरसन की टिप्पणी से सहमत हैं जिसमें टिलरसन ने चीन को विवादित द्वीप पर निर्माण कार्य बंद करने की चेतावनी दी थी, तो स्पाइसर ने कहा कि – ‘यह देखना होगा कि क्या वास्तव में ये द्वीप अंतरराष्ट्रीय जल क्षेत्र में आते हैं और चीन का हिस्सा नहीं हैं।’
ट्रंप के शपथ लेने के कुछ दिन बाद ही व्हाइट हाउस के प्रवक्ता सीन स्पाइसर ने संवाददाताओं से बातचीत करते हुए कहा कि – ‘अमेरिका अपने हितों की रक्षा हर सूरत में करेगा।’ उन्होंने यह भी कहा कि – ‘जो हिस्सा अंतरराष्ट्रीय जल क्षेत्र में आता है वह चीन का नहीं हो सकता है, अत: अमेरिका यह सुनिश्चित करेगा कि अंतरराष्ट्रीय हितों को किसी एक देश द्वारा तोड़ा न जा सके।’जब उनसे पूछा गया कि क्या ट्रंप उनके विदेशमंत्री रैक्स टिलरसन की टिप्पणी से सहमत हैं जिसमें टिलरसन ने चीन को विवादित द्वीप पर निर्माण कार्य बंद करने की चेतावनी दी थी, तो स्पाइसर ने कहा कि – ‘यह देखना होगा कि क्या वास्तव में ये द्वीप अंतरराष्ट्रीय जल क्षेत्र में आते हैं और चीन का हिस्सा नहीं हैं।’
भविष्य पर छोड़ी सैन्य कार्रवाई की आशंका
अमेरिकी विदेशमंत्री रैक्स टिलरसन ने हालांकि इस मुद्दे पर फिलहाल कुछ नहीं कहा है लेकिन ट्रंप के शपथ लेने से पहले ही वह चीन के खिलाफ थे। इस बीच व्हाइट हाउस की टिप्पणी के बाद विश्लेषक मान रहे हैं कि दक्षिण चीन सागर के विवादित क्षेत्र में अमेरिकी सैन्य कार्रवाई की आशंका बढ़ गई है। विश्लेषकों को परमाणु सैन्य ताकत का मुकाबला बढ़ने का भी अंदेशा है। हालांकि स्पाइसर ने इसे भविष्य पर छोड़ने की बात कही।
अमेरिकी विदेशमंत्री रैक्स टिलरसन ने हालांकि इस मुद्दे पर फिलहाल कुछ नहीं कहा है लेकिन ट्रंप के शपथ लेने से पहले ही वह चीन के खिलाफ थे। इस बीच व्हाइट हाउस की टिप्पणी के बाद विश्लेषक मान रहे हैं कि दक्षिण चीन सागर के विवादित क्षेत्र में अमेरिकी सैन्य कार्रवाई की आशंका बढ़ गई है। विश्लेषकों को परमाणु सैन्य ताकत का मुकाबला बढ़ने का भी अंदेशा है। हालांकि स्पाइसर ने इसे भविष्य पर छोड़ने की बात कही।
समुद्र में चीन को घेरने में सक्षम है अमेरिका
सैन्य विशेषज्ञों के मुताबिक एशिया में अमेरिकी नौसेना चीन के बढ़ते प्रभाव को रोकने के लिए अपने जहाजों, पनडुब्बियों और हवाई जहाजों द्वारा कोई भी घेराबंदी ऑपरेशन संचालित करने में पूरी तरह सक्षम है। राष्ट्रपति के सहयोगियों का कहना है कि ट्रंप की योजना पूर्वी एशिया में चीनी प्रभाव खत्म करने के लिए क्षेत्र में बड़ा नौसैनिक अभियान चलाने की है। दूसरी तरफ चीन ने भी स्पष्ट कर दिया है कि विवादित द्वीप चीन के इलाके में आते हैं जहां कोई भी काम करने के लिए वह स्वतंत्र है। इसे लेकर दोनों के बीच टकराव के आसार बढ़ गए हैं।