फीचर्ड

चीन ने दाग दिया रॉकेट

img_20161104101218

BIJING : INDIA के साथ तनाव बढ़ने के बाद CHINA ने गुरुवार रात अपने सबसे भारी और शक्तिशाली रॉकेट का सफल प्रक्षेपण किया।

इसका उपयोग वह स्थायी स्पेस स्टेशन बनाने और चंद्र व मंगल अभियान जैसे भविष्य के अंतरिक्ष कार्यक्रमों में कर सकता है। दरअसल, यह कम्युनिस्ट देश विश्व की सबसे बड़ी अंतरिक्ष शक्ति बनने की अपनी महत्वाकांक्षा पूरी करने में जुटा है।
Image result for china launch rocket
चीन ने अपने इस नए रॉकेट को लांग मार्च-5 नाम दिया है। लांग मार्च-5 को दक्षिणी हैनान प्रांत स्थित वेनचांग सेटेलाइट लांच सेंटर से प्रक्षेपित किया गया। सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ के मुताबिक रॉकेट स्थानीय समयानुसार रात 8.43 बजे लांच किया गया।
इसके करीब 40 मिनट बाद लांचिंग अभियान से जुड़े एक अधिकारी ने सफल प्रक्षेपण की घोषणा की। लांग मार्च-5 चीन का दूसरी पीढ़ी का उन्नत रॉकेट है। यह 25 टन भार अपने साथ ले जा सकता है। यह चीन का अब तक सबसे बड़ा वाहक रॉकेट है। इसकी ऊंचाई 57 मीटर और मोटाई पांच मीटर है।
 

Related Articles

Back to top button