चीनी वैज्ञानिकों ने जीका वायरस के दो स्ट्रेन को सफलतापूर्वक अलग किया
दस्तक टाइम्स एजेंसी/बीजिंग: चीनी वैज्ञानिकों ने जीका वायरस स्ट्रेन को अलग-थलग करने में सफलता हासिल की है। इससे संभावित टीकाकरण और मच्छरजनित बीमारी के संचरण प्रारूप के अध्ययन में मदद मिलेगी।
सरकारी शिन्हुआ समाचार एजेंसी के मुताबिक दो स्ट्रेन को दो मरीजों के रक्त और मूत्र के नमूने से अलग किया गया। एकेडमी ऑफ मिलिट्री मेडिकल साइंसेज और गुआंगजू नंबर आठ पीपुल्स हॉस्पिटल के मुताबिक एक नमूने से मूत्र परीक्षण को सफलतापूर्वक अंजाम दिया गया।
जीका वायरस के पांच पुष्ट मामले और देशभर में गर्मी के मौसम शुरू होने के साथ चीन में हाई अलर्ट किया गया है। नमूने के परीक्षण से वैज्ञानिकों को संचरण के प्रारूप के साथ टीकाकरण पर आगे अध्ययन का भी पता चल सकेगा।
विश्व स्वास्थ्य संगठन ने जीका वायरस पर वैश्विक स्वास्थ्य आपातकाल घोषित कर रखा है और जन्मजात विकृति से इसका जुड़ाव माना जा रहा है।