‘चुपके से पाकिस्तान दो बार गए थे दिलीप कुमार’
दस्तक टाइम्स/एजेंसी: पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री खुर्शीद महमूद कसूरी का दावा है कि प्रसिद्ध अभिनेता दिलीप कुमार ने दो बार चुपके से पाकिस्तान की यात्रा की थी। अपनी किताब ‘नीदर ए हॉक, नॉर ए डव’ के लॉन्च के लिए भारत आए कसूरी ने दिलीप कुमार से बांद्रा स्थित उनके घर में मुलाकात की।
यहां उन्होंने दिलीप कुमार और उनकी पत्नी सायरा बानो के साथ करीब एक घंटा बिताया और राजनीति से लेकर फिल्मों तक पर चर्चा की।
लंबी आयु की दुआ
कसूरी ने बताया कि दिलीप साहब हिंदुओं और मुस्लिमों को एकजुट करने के लिए दो बार चुपके से पाकिस्तान आए थे। मैंने इस बारे में अपनी किताब में भी लिखा है।
दिलीप कुमार के बारे में कसूरी ने कहा, ‘दिलीप वो शख्स हैं, जो पाकिस्तान और भारत को एक साथ ला सकते हैं। मैंने उन्हें अपनी किताब गिफ्ट की है। उन्होंने भी मुझे अपने ऑटोग्राफ वाली ऑटोबायोग्राफी गिफ्ट की है। मेरे लिए उनकी ऑटोग्राफी वाली किताब काफी मायने रखती है। मैं दिलीप साहब की अच्छी सेहत और लंबी आयु के लिए दुआ करता हूं।
रहस्योद्घाटन भी कसूरी ने किया
बता दें कि अभी हाल में ऐसी ख़बर भी आई थी कि करगिल युद्ध के बाद देश के तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने फोन पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से बात की थी तो यह कहा था कि मेरे साथ एक शख्स बैठे हैं, लीजिए उनसे बात कीजिए। वे शख्स और कोई नहीं दिलीप कुमार थे। ये रहस्योद्घाटन भी कसूरी ने ही किया था।