टॉप न्यूज़फीचर्डराष्ट्रीय

चेन्नई में खुला भारत का पहला 3D आर्ट म्यूजियम

museum_146305848447_650x425_051216064650वैसे तो भारत में अलग-अलग जगहों पर इतनी खूबसूरती पसरी पड़ी है कि हम उसके इतर देखना ही नहीं चाहते, लेकिन इसी बीच भारत में बहुत कुछ मानव द्वारा भी निर्मित होता रहता है जिसे देख कर आप दांतों तले उंगली दबा लेंगे.

देख क्या रही है लड़की? ऐसे भी कोई किसी के साथ करता है भला…

तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में खुलने वाले इस म्यूजियम में फ्रेंच तकनीक से बनी पेंटिंग्स लगी हैं. इस तकनीक को Tompe-l’oeil कहते हैं. सरल शब्दों में इसे 3D trick art कहा जा सकता है. इस ट्रिक का काम आंखों को धोखा देना है.

ड्रैगन हूं चाइनीज ड्रैगन, तुम्हारे पानी से थोड़े न डर जाऊंगा…

यहां लगी सारी तस्वीरें दीवारों पर बनाई गई हैं और इन तस्वीरों की जद में आकर आप 3D का आनंद ले सकते हैं. आपको ऐसा लगेगा जैसे आप वास्तविकता में इन तस्वीरों के साथ ही हैं.

अरे भैया हमें भी लेते चलो कि दोनों जने खुद ही उड़ जाओगे…

चाहे बात खुद के साथ सेल्फी लेने की हो या फिर आदम के हाथों से सेब लेने की. यहां सब-कुछ वास्तविक लगता है. इस जबरदस्त क्रिएशन के लिए कलाकार एपी श्रीथर को धन्यवाद दिया जा सकता है.

मैडम रहने दीजिए, आपसे न हो पाएगा…

भैया जी, स्माइल प्लीज…

 

Related Articles

Back to top button