चोरों ने तोड़े सात दुकानों के ताले
गुलावठी: स्टेट हाईवे पर नगर पालिका परिषद के निकट रात्रि में चोरों ने सात दुकानों के ताले तोड़ दिए। चोरों ने एक मोबाइल की दुकान में करीब एक लाख रुपये के नये व पुराने मोबाइल, हजारों की नगदी एवं अन्य सामान चोरी कर लिया, जबकि छह दुकानों से चोर चोरी करने में असफल रहे। उक्त वारदात के बाद दुकानदारों में भय है तथा घटना के बाद पुलिस ने मौका मुआयना किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार मेरठ-बदायूं स्टेट हाईवे पर नगर पालिका परिषद के निकट बीती रात्रि चोरों ने 7 दुकान के ताले तोड़ दिए। परंतु चोर एक मोबाइल की दुकान में ही चोरी कर सके। मोबाइल की दुकान के मालिक हशमत अली ने बताया कि चोर उसकी दुकान से करीब 15 हजार की नकदी, नये मोबाइल व कुछ रिपेयरिंग के मोबाइल चुरा ले गए है। दुकानदार के अनुसार उसका करीब एक लाख रुपये रूपये का नुकसान हुआ है।
चोर अन्य छह दुकानों में चोरी करने में असफल रहे। संभवत: माना जा रहा है कि किसी के आ जाने पर चोर सभी दुकानों में चोरी नहीं कर सके। जिन छह दुकानों के ताले तोड़े उनमें उपाध्याय मिष्ठान भंडार, चन्द्रभान फल विक्रेता, पप्पू फल विक्रेता, दानिश, असलम, ब्रजपाल की दुकान शामिल हैं। सूचना पाकर पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया। पीडि़तों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। वहीं, हाईवे पर उक्त वारदात के बाद दुकानदारों में भय व्याप्त है। हाईवे पर इस हुई वारदात से पुलिस की गस्त की भी पोल खुल रही है।