मनोरंजन
छम्मा-छम्मा सॉन्ग पर यूपी-एमपी में धमाल मचा रही हैं एली अवराम
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2018/12/Untitled-51-copy-5.png)
मुम्बई : अरशद वारसी की फिल्म फ्रॉड सैंया में एक्ट्रेस एली अवराम इस सॉन्ग पर थिरकती नजर आ रही हैं। ये गाना उर्मिला मातोंडकर की फिल्म चाइना गेट के छ्म्मा गाने का नया वर्जन है। इस गाने को रिलीज होते ही दर्शक इसको बेहद पसंद कर रहें हैं। इस बार हॉट और सेक्सी एक्ट्रेस एली अवराम अपने सेक्सी बेली डांस और हॉट लुक्स से इस गाने में तड़का लगा रही हैं। इनका ये गाना सोशल साइट पर आग लगा रहा है। इसमें अरशद वारसी के ठुमके को भी आप देख पाएंगे। एनर्जी से भरपूर इस सॉन्ग में आप अपने आपको डांस करने से रोक नहीं पाएंगे।
एली अवराम ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर इस गाने का नया पोस्टर भी शेयर किया था। रंग बिरेंगे मिर चोली लहंगे में नजर आ रही एली अवराम जमीन पर लेटी काफी हॉट लग रही है। नेहा कक्कड़, रोमी, अरुण और इक्का की आवाज में नया छम्मा छम्मा गाना सभी के सामने है।