फीचर्डराष्ट्रीय

छुट्टे की समस्या से निजाद दिलाने के लिए pm मोदी ने उठाया बड़ा कदम,

800x480_image60261139500 और 1000 के नोट बंदी के बाद बैंकों से दिये जा रहे नए 2000 के नोट के बाद उत्पन्न हुए छुट्टे की समस्या से निजाद दिलाने के लिए मोदी सरकार ने एक बड़ा कदम उठाया हैं. इस बड़े कदम के मुताबिक अब लोगों को बैंकों से 10, 20 और 50 के नोट भी दिया जा सकेगा. कहा जा रहा है कि बाजारों में कम कीमत के सामानों को लेनें वालों वैसे लोग जिनके पास अब 2000 का नया नोट है. उन्हें काफी दिक्कतों का समाना करना पड़ रहा था. जिसे देखते हुए सरकार ने बैंकों द्वारा खाताधारकों को 10, 20 और 50 नोट भी को देने का फैसला लिया हैं.

आपको बता दें कि बीते 8 नवम्बर से 1000 और 500 के नोट को बंद करने का फैसला प्रधानमंत्री ने लिया था.

उन्होंने बताया था कि देश में कालाधन पर रोक लगाने और नकली नोटों के माफियाओं की कमर तोड़ने के लिए यह बड़ा फैसला लिया जा रहा हैं. साथ ही उन्होंने इस फैसले में लोगों से भी सरकार का साथ देने की अपील की थी. हालांकि देश की जनता बैंको से और एटीएम से पैसे निकालने को लेकर काफी दिक्कतों का समाना कर रही है. लेकिन वो सरकार इस बड़े फैसले का स्वागत भी कर रहे हैं.

Related Articles

Back to top button