राज्यराष्ट्रीय

कांवड़ मार्ग को लेकर योगी सरकार के फैसले पर राकेश टिकैत भड़के, बोले- नमक का भी करें बायकॉट

नई दिल्ली: सावन के महीने में होने वाली कांवड़ यात्रा पर यूपी सरकार ने जो फरमान दिया है, उसे लेकर अब उसकी चौतरफा आलोचना हो रही है. यूपी सरकार ने कहा है कि कांवड़ मार्गों पर मौजूद दुकानों के मालिकों को अपनी नेमप्लेट बाहर लगानी होगी. इसे लेकर किसान नेता राकेश टिकैत ने बीजेपी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि सेंधा नमक पाकिस्तान से आता है, उसका बहिष्कार क्यों नहीं कर रहे हैं. जनता को इस एजेंडे से बचना है.

मीडया से बात करते हुए राकेश टिकैत ने कहा, “जनता को इस सरकार के एजेंडे से बचना चाहिए. नानवेज हिंदू भी खाते हैं. सेंधा नमक पाकिस्तान से आता है. फिर ये लोग उसका बहिष्कार क्यों नहीं कर रहे हैं. पाकिस्तान का नमक यहां के लोग खा रहे हैं. उसका भी बहिष्कार होना चाहिए, क्योंकि उसके भी तो मुस्लिम भी खोदकर बाहर निकालता है. बीजेपी वाले हलफनामा दे रहे हैं कि हम नॉनवेज नहीं खाते हैं. आने वाले चुनाव में जनता इन्हें इन हरकतों का जवाब देगी.”

Related Articles

Back to top button