अपराधउत्तर प्रदेशराज्य
छोटे भाई की पत्नी को बांके से काट डाला, भड़के लोगों ने जेठ को पीट-पीटकर मार डाला


मासूम बच्चों की चीख-पुकार सुनकर दौड़े ग्रामीणों ने आंगन में खून से लथपथ लाश पड़ी देखकर आरोपी को पकड़ा और धुनाई कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने पिटाई से घायल आरोपी को ट्रॉमा सेंटर भेजा जहां उसने भी दम तोड़ दिया।
एसओ काकोरी रामनरेश यादव ने बताया कि गांव सैंथा के मजरा सुखलाल खेड़ा का निवासी राजेंद्र यादव करीब 15 साल से साधु के भेष में घर से कुछ दूर स्थित मड़ैया में रहता था। ग्रामीणों के अनुसार उसका दिमागी संतुलन गड़बड़ था।
राजेंद्र बुधवार सुबह 8:30 बजे बांका लेकर अपने छोटे भाई बृजेंद्र यादव के घर पहुंचा। बृजेंद्र की गर्भवती पत्नी किरन (32) घरेलू काम में व्यस्त थी। उसके दो छोटे बच्चे अजय व सुभाषिनी आंगन में खेल रहे थे।