उत्तर प्रदेशलखनऊ
जदयू कार्यालय पर धूमधाम से मनाई गई लोकनायक की जयन्ती
दस्तक टाइम्स/एजेंसी
- लखनऊ, लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जयन्ती जनता दल यूनाइटेड के प्रदेश कार्यालय पर धूमधाम से मनाई गई । सर्वप्रथम लोकनायक के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें सुमन अर्पित किया गया विचार गोष्ठी के माध्यम से उनके ब्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डाला गया । अध्यक्षता करते हुए जनता दल यूनाइटेड के प्रदेशअध्यक्षसुरे निरंजन भइया ने कहा देश में भ्रष्टाचार के खिलाफ सम्पूर्ण क्रान्ति का आन्दोलन लोक नायक ने शुरू किया था जिसका उद्देष्य था कि सरकारी विभागों एवं समाज में ब्याप्त भ्रष्टाचार को जड़ से उखाड़ फेंका जाय । भ्रष्टाचार के खिलाफ उन्होंने जो आन्दोलन चलाया उसका असर पूरे देश में और तत्कालीन केन्द्र सरकार के विरूद्व हुए सम्पूर्ण क्रान्ति ने देश में हलचल पैदा कर दी जिसका नतीजा यह हुआ कि तत्कालीन केन्द्र सरकार की प्रधानमंत्री घबड़ाकर देशमें आपात काल की घोषणा कर दी जिससे गैर कांग्रेस के नेताओं को जेलों में डाल दिया गया और उन्हें जेलों में घोर यातनायें झेलनी पड़ी परन्तु इस आन्दोलन ने हमारे देश में लोकतंत्र की जड़े मजबूत की इसलिए आज भी सब लोग लोक नायक जयप्रकाश नारायण को और उनके विचारों को याद करते हैं और उनके बताए हुए रास्ते पर चलकर एक मजबूत राष्ट्र बनाने का संकल्प लेते हैं ।
इस अवसर पर पार्टी के प्रदेश महासचिव सुभाष पाठक, इन्दिरा देवी, ममता सिंह, डा0 मन्जू वर्मा, ममता मेहरोत्रा, दिवाकर सिंह, चन्दा सिंह, राकेष शुक्ला, महेशप्रजापति, सर्वेष सिंह, शर्मा, जितेन्द्र चौधरी, राजेन्द्र शर्मा, शोभनाथ गौतम, सुरेन्द्र गौतम, वसीम सिद्दीकी, मेराज खान,सारिब अहमद, फरीद अहमद राइनी सहित सैकड़ो लोग उपस्थित रहे ।