उत्तर प्रदेशराष्ट्रीय

‘जनता की आशाओं और आकांक्षाओं को दर्शाता बजट’

Rajendra-Chaudharyलखनऊ। समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राजेन्द्र चैधरी ने कहा है कि पूर्व प्रधानमंत्री चैधरी चरण सिंह और मुलायम सिंह यादव ने हमेशा गांव-गरीब और किसानों के हितो को अपनी प्राथमिकता में रखा। इसी परंपरा को निभाते हुए मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी चैथी बार बजट प्रस्तुत करते हुए किसानों के चैतरफा विकास एवं कल्याण हेतु वर्ष 2015-16 को ‘किसान वर्ष’ के रूप में मनाने का इरादा व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री की यह मान्यता है कि खेती किसानी को सुदृढ़ किया जाना हमारे आर्थिक विकास के लिए अति आवश्यक है। वैसे भी प्रदेश की लगभग 70 प्रतिशत आबादी कृषि पर अपनी आजीविका के लिए निर्भर है। राजेंद्र चैधरी ने कहा कि, विपक्ष चाहे जितनी आलोचना करें मुख्यमंत्री अखिलेश यादव विकास की नई गाथा लिख रहे हैं। उनके प्रयासो से विकास का बुनियादी ढांचा मजबूत हुआ है। यह साधारण बजट नहीं है बल्कि प्रदेश की जनता की आशाओं और आकांक्षाओं को दर्शाता है।
उन्हांने कहा कि, समाजवादी सरकार ने विकास एजेण्डा के हिसाब से कार्य करने की प्रतिबद्धता जताई है। इसलिए कृषि अर्थव्यवस्था में सुधार करने के साथ अवस्थापना सुविधाओं में विस्तार पर बल दिया है ताकि समाज के हर वर्ग को योजनाओं का लाभ मिल सके। इसमें भी समाज के गरीब एवं पिछड़े तबके के जीवन स्तर में सुधार के लिए विशेष योजनाएं बनाई जा रही है। मुख्यमंत्री ने अपने बजट भाषण के माध्यम से यह स्पष्ट संदेश दिया है कि किसी भी स्थिति में असामाजिक तत्वों को प्रदेश का माहौल खराब करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। समाजवादी सरकार अल्पसंख्यक समुदाय के सर्वागीण विकास एवं उनके संवैधानिक हितों की रक्षा के साथ-साथ उनकी अशिक्षा और बेरोजगारी को समाप्त करने के लिए कृतसंकल्प है। समाजवादी सरकार ने कन्या विद्याधन योजना, लैपटाप वितरण योजना को पुनः शुरू कर जता दिया है कि वे अपना कोई भी वायदा भूले नहीं है।

Related Articles

Back to top button