राज्य

जब दो पत्नियों के चक्कर में सैंडविच बना पति

नई दिल्ली : बिहार की राजधानी पटना के फुलवारी शरीफ थाने में खुले राज की यह कहानी लगती तो फ़िल्मी है, लेकिन है सौ फीसदी सच्ची. थाने में दो महिलाएं दावा कर रही थीं कि सामने बैठा व्यक्ति उनका पति है. इतना ही नहीं दोनों महिलाओं के पास अपनी शादी के दावों के पुख्ता सबूत भी थे. ऐसे में दो बीवियों के बीच फंसा पति सैंडविच बन गया था जिसकी हालत देखने लायक थी. आखिर दोनों महिलाओं ने आपस में समझौता कर अपने पति को सप्ताह के सात दिनों में से तीन तीन दिन के लिए बाँट लिया.

ये भी पढ़ें: अभी-अभी: सीएम योगी ने दी पीएम मोदी को ऐसी बड़ी चोट, देश में मची खलबली…

जब दो पत्नियों के चक्कर में सैंडविच बना पति

दरअसल यह सच्ची घटना नर्सिंग होम चलाने वाले अरुण की है. उसकी शादी 1996 में हो चुकी थी और अब उसके बेटे और बेटियां भी जो कि बहुत बड़े हो गए हैं. लेकिन अरुण का चोरी-छिपे एक दूसरी महिला के साथ भी चक्कर चल रहा था. आखिर एक दिन उसने बिना किसी को बताए दूसरी महिला से शादी कर ली. दोनों पत्नियों को साधने का उसने बढ़िया तरीका आजमाया. अरुण जब दूसरी पत्नी के पास जाता तो पहली पत्नी को बताता कि वह काम से बाहर जा रहा है और यही बात वह दूसरी पत्नी को भी बताता जब वह अपनी पहली पत्नी के घर आता. यह सिलसिला लम्बा चलता रहा लेकिन धीरे-धीरे अब अरुण पर दोनों जगह शक किया जाने लगा. आखिर एक दिन तो घड़ा फूटना ही था.

ये भी पढ़ें: संजीवनी बूटी का नाम दिया है एलोवेरा, जानिए क्या है फायदे

बता दें कि एक दिन दोनों पत्नियां थाने में पहुंच गईं और पूरी बात बताई. पुलिस ने अरुण को थाने बुलाकर दोनों महिलाओं के सामने पूछताछ शुरू की. हालांकि पहले तो अरुण ने दूसरी पत्नी को पहचानने से ही इंकार कर दिया. लेकिन जब उस महिला ने अपनी शादी के फोटो और वीडियो दिखाते हुए जेल भिजवाने की धमकी दी तो डर कर उसने उससे शादी करने की बात कबूल कर ली. लेकिन पुलिस की परेशानी यह थी कि वह अरुण को किस पत्नी के साथ भेजे. थोड़ी तू -तू ,मैं -मैं के बाद कोई रास्ता न निकलता देख दोनों महिलाओं ने समझौता कर लिया. इस लिखित समझौते के अनुसार हफ्ते में तीन दिन अरुण पहली पत्नी के साथ और शेष तीन दिन दूसरी पत्नी के साथ रहेगा. इस सच्ची घटना ने अनिल कपूर की फिल्म ‘घरवाली-बाहरवाली’ और गोविंदा की ‘सैंडविच’ की याद दिला दी.

Related Articles

Back to top button