ज्ञान भंडार

जमशेदपुर में नाली में मिले 25 लाख रुपये

17_11_2016-jhar500-and-1000शहर के कदमा रामनगर स्थित एक नाली में पांच सौ व हजार रुपये के करीब 25 लाख मूल्य के नोट दो टुकड़ों में करके फेंके मिले हैं। नोट बोरे में थे।

जागरण संवाददाता, जमशेदपुर। शहर के कदमा रामनगर स्थित एक नाली में पांच सौ व हजार रुपये के करीब 25 लाख मूल्य के नोट दो टुकड़ों में करके फेंके मिले हैं। नोट बोरे में थे। स्थानीय युवकों की सूचना पर पुलिस ने नोटों को जब्त किया। कैंची से काटे गए नोटों का दूसरा हिस्सा अभी तक नहीं मिल पाया है। सीनियर एसपी अनूप टी मैथ्यू ने बरामद नोट की पुष्टि की है।
सूचनानुसार कदमा रामनगर क्षेत्र में कुछ युवकों ने शाम में एक बोरे में नोट देखा। पहले तो युवक बोरे में नोट देख दंग रह गए, लेकिन जब बोरे को सही ढंग से खोला तो पाया कि पांच सौ व हजार के नोट फाड़ कर रखा है। कटे नोट भीगे थे। तत्काल युवकों ने इसकी सूचना कदमा पुलिस को दी। पुलिस वहां पहुंची और नोट को जब्त किया। पुलिस नोटों के दूसरे हिस्से को बरामद करने के लिए अपने स्तर से रामनगर, श्यामनगर व खरकई नदी के किनारे खोजबीन की। लेकिन, नोटों का दूसरा हिस्सा नहीं मिल पाया।

पीएनबी से निकाले थे फेंके गये नोट
कदमा थाना के रामनगर नाला में फेंके गए लाखों रुपये के नोट पंजाब नेशनल बैंक से निकाले गए थे। नोटों की स्ट्रीप पर पंजाब नेशनल बैंक की मुहर व नंबर भी अंकित है। बैंक की शाखा का कोड उसपर लिखा हुआ है।

स्पोट्र्स मैन ने दी सूचना
कदमा में रहने वाले स्पोट्र्समैन विवेक कुमार जब वाकिंग कर रहे थे, उस दौरान एक बोरा उन्हें नाले में दिखाई पड़ा। देखा तो पाया कि बोरा में नोट भरा है। उसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी।

दोमुहानी नदी में बहता देखे गए नोट
दोमुहानी नदी में सुबह लोगों ने नोटों को बहतादेखा था। बताया जा रहा है कि ये वहीं नोट है, जिसका एक हिस्सा पुलिस ने बुधवार की शाम बरामद किया है।

 

 

Related Articles

Back to top button