फीचर्डराष्ट्रीय

जम्मू-कश्मीर में आतंकियों ने की बीजेपी के युवा नेता की हत्या

श्रीनगर| दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले में आतंकवादियों ने बीजेपी के एक युवा नेता की हत्या कर दी. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि गौहर हुसैन भट (30) का शव किलूरा के एक बगीचे से बरामद किया गया और उनकी हत्या आतंकियों ने की है. भट का गला कटा हुआ मिला था. वह शोपियां के बोंगाम इलाके के निवासी थे. अधिकारी ने बताया कि इस बाबत पुलिस ने एक मामला दर्ज कर लिया है और जांच की जा रही है.जम्मू-कश्मीर में आतंकियों ने की बीजेपी के युवा नेता की हत्या

वहीं भाजपा पदाधिकारियों ने कहा कि मृतक पार्टी से जुड़ा हुआ था. कश्मीर में पार्टी के मीडिया प्रभारी अल्ताफ ठाकुर ने कहा, “भट, बीजेपी की युवा शाखा के जिलाध्यक्ष थे.” उन्होंने बताया कि भट दो साल से ज्यादा वक्त से पार्टी से जुड़े हुए थे. वहीं बीजेपी के राष्ट्रिय अध्यक्ष अमित शाह ने पार्टी की युवा नेता की हत्या पर दुख जताया है. शाह ने ट्वीट कर कहा कि,’बीजेपी के युवा नेता गौहर अहमद की हत्या के बारे में जानकार दुख हुआ.”

 
Amit Shah 

@AmitShah

 

Pained to learn about the brutal murder of our @BJYM District President Gowhar Ahmed in Shopian, J&K. My deepest condolences to his family.

बीजेपी अध्यक्ष ने ये भी कहा कि आतंकवादी युवाओं को एक बेहतर भविष्य चुनने से नहीं रोक सकते.

Related Articles

Back to top button