राज्य

जम्मू कश्मीर में कई अफसरों के हुए तबादले

जम्मू: राज्य सरकार ने प्रशासनिक मशीनरी में व्यापक फेरबदल किया है। 41 के एएस अफसरों का स्थानांतरण करते हुए नई जगह पर तैनाती दी गई है। जीएडी की ओर से इस आशय का आदेश जारी किया गया है।

ये भी पढ़ें: भारत के 10 झरने जहां दिखता है प्राकृति‍क रोमांच…

एडीसी राजोरी मोहम्मद मुमताज को राज्य लोक सेवा आयोग का सचिव, प्रतीक्षारत घनश्याम सिंह को अतिरिक्त सचिव लोक सेवा आयोग, लोक सेवा आयोग के उप सचिव दविंदर सिंह कटोच को उप निदेशक स्थानीय निकाय जम्मू, कृषि उत्पादन के उप सचिव अब्दुल राशिद भट को इसी पद पर लोक सेवा आयोग तथा उप निदेशक स्थानीय निकाय राकेश कुमार को उप सचिव लोक सेवा आयोग बनाया गया है। आरएंडबी विभाग के उप सचिव देशराज भगत को स्कूली शिक्षा विभाग जम्मू में पर्सनल आफिसर व इस पद पर तैनात फारूख अहमद काजी को एसडीएम रामनगर बनाया गया है।

राजोरी के सहायक आयुक्त राजस्व परमजीत सिंह को इसी पद पर सतर्कता संगठन व इस पद पर तैनात इंद्रजीत सिंह को प्रोजेक्ट मैनेजर आईडब्ल्यूएमपी किश्तवाड़ बनाया गया है। राजोरी के कलेक्टर भूमि अधिग्रहण (सेना) अब्दुल कयूम मीर को परमजीत सिंह की जगह भेजा गया है। स्कूली शिक्षा विभाग के उप सचिव वीर कृष्णन धर को आपदा प्रबंधन में उप सचिव, पुलवामा के उप जिला निर्वाचन अधिकारी मोहम्मद अकबर भट को कृष्णन धर भेजा गया है। बांदीपोरा के सहायक आयुक्त राजस्व मसरत हाशिम को एसडीएम पट्टन तथा एसडीएम पट्टन सरफराज को हाशिम की जगह भेजा गया है। कश्मीर के अतिरिक्त कमिश्नर अब्दुल राशिद वार को प्रोजेक्ट डायरेक्टर सर्व शिक्षा अभियान बनाया गया है। एआरआई के अतिरिक्त सचिव मोहम्मद रफी को डायरेक्टर ट्राइबल अफेयर्स, उद्योग एवं वाणिज्य विभाग जम्मू के संयुक्त निदेशक मोहिंदर सिंह को अतिरिक्त परिवहन आयुक्त, राज्य सतर्कता आयोग के अतिरिक्त सचिव फिरदौस अहमद गिरी को अतिरिक्त निदेशक स्किम्स, आईसीडीएस प्रोजेक्ट डोडा के प्रोग्राम आफिसर सूरत सिंह को वित्तीय आयुक्त राजस्व कार्यालय में अतिरिक्त आयुक्त (मध्य) बनाया गया है।
राहत संगठन की उप आयुक्त शुब्रा शर्मा को प्रशासक एसोसिएटेड हास्पिटल जम्मू, कुपवाड़ा के एडीसी अब्दुल हाफिज शाह को वीसी लेक एंड वाटरवेज डेवलपमेंट अथारिटी, दारा सिंह कोतवाल को एडीसी कार्मिशियल टैक्स, बारामुला के आईसीडीएस के प्रोग्राम आफिसर नजीर अहमद ख्वाजा को एडीसी कुलगाम के पद पर नियुक्त किया गया है। गुलमर्ग पर्यटन विकास प्राधिकरण के सीईओ शफाकत इकबाल को जेके सर्विस सलेक्शन बोर्ड का सदस्य बनाया गया है। मोहम्मद कासिम वानी को एडीडीसी बारामुला, रमेश चंद्र को एडीडीसी रियासी, नजीर अहमद बाबा को एडीडीसी गांदरबल, मुशीर अहमद को सदस्य सर्विस सलेक्शन बोर्ड तथा मोहम्मद हनीफ मलिक को रीजनल डायरेक्टर सर्वे एंड लैंड रिकार्ड्स डोडा के पद पर भेजा गया है।
कांता देवी को एडीसी जम्मू बनाया गया है। अब तक इस पद पर रहे रिफत कोहली को प्रतीक्षारत रखा गया है। मोहम्मद अहसान मीर को पुलवामा के आईसीडीएस प्रोजेक्ट में प्रोग्राम आफिसर, प्राण सिंह को उप आयुक्त कार्मिशियल टैक्स (रिकवरी), आशिक हुसैन लिली को संयुक्त निदेशक आईसीडीएस, बिलाल खुर्शीद को एडीसी शोपियां बनाया गया है। अब्दुल मजीद जरगर को संयुक्त निदेशक सूचना, अत्तर चंद को एसडीएम बसंतगढ़, केवल कृष्ण को रेवन्यू अटार्नी और सुशील केसर को प्रोजेक्ट मैनेजर आईडब्ल्यूएमपी उधमपुर बनाया गया है।
इसके अलावा आवास तथा शहरी विभाग के अनु सचिव फिरदौस हुसैन को इसी पद पर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग, समाज कल्यण विभाग के अनुसचिव हकीम रियाजुलहक को इसी पद पर वन विभाग तथा एकेडमी आफ आर्ट, कल्चर के प्रसासनिक अधिकारी जहूर अहमद भट को आवास विभाग में अनुसचिव बनाया गया है।

ये भी पढ़ें: चीनी लड़ाकू विमानों ने अमेरिका के विमान को घेरा, बड़ा हादसा होने से टला

सात पुलिस अधिकारियों के तबादले
राज्य सरकार की ओर से सात पुलिस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। इनमें से पांच एसएसपी और दो एसपी रैंक के अधिकारी हैं।
तीन एसएसपी का विजलेंस विभाग से तबादला कर उन्हें गृह विभाग में प्रतीक्षारत रखा गया है। उन्हें अगले आदेश तक इंतजार करना पड़ेगा। इनमें मोहम्मद माजिद मलिक, शब्बीर नवाब और शब्बीर अहमद मलिक शामिल हैं। इसके साथ ही विजिलेंस विभाग में चार पुलिस अधिकारियों को नियुक्ति दी गई है। इनमें एसएसपी-एआईजी (वेलफेयर) पीएचक्यू मोहम्मद हसीब मुगल, एसएसपी-सीओ जेकेएपी 11 बटालियन जुबैर अहमद खान, एसपी ईस्ट श्रीनगर शेख फैजल कयूम और एसपी(एस) एसओ टू आईजीपी क्राइम बशीर अहमद शाह हैं। इन्हें तत्काल प्रभाव से विभाग में अपनी उपस्थिति दर्ज करनी है। ब्यूरो

 
 

Related Articles

Back to top button