ज्ञान भंडार

जम्मू-कश्मीर: शोपियां में मुठभेड़ में हिजबुल के दो आतंकी ढेर

एजेन्सी/  terrorist_1460007323दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले में सुरक्षा बलों के साथ गुरूवार तड़के हुई गोलीबारी में हिजबुल मुजाहिद्दीन दो आतंकवादी ढेर हो गए है। बुधवार देर रात आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई थी। जो अब तक जारी है।

एक वरिष्ठ सैन्य अधिकारी ने कहा, सुरक्षा बलों के साथ आज तड़के हुई मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए। अधिकारी ने कहा, अभियान अब भी जारी है। इलाके में और अातंकियों के छिपे होने की संभावना भी जताई जा रही है। 

सेना के एक अधिकारी ने कहा कि सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड यहां से 55 किलोमीटर दूर स्थित शोपियां के वेहिल गांव में हुई। मुठभेड में मारे गए दोनों आतंकी के पास से हथियार बरामद हुए हैं। मुठभेड़ में मारे गए  आतंकवादियों की पहचान नसीर अहमद पंडित और इनामुल हक उर्फ वसीम मल्ला के रूप में हुई है। दोनों ही हिजबुल मुजाहिदीन के वांछित आतंकवादी थे। 

इस मुठभेड़ में मारा गया आतंकवादी नसीर अमहद पंड़‌ित जम्मू कश्मीर पुल‌िस में स‌िपाही रह चुका है। एक साल पहले नसीर श्रीनगर से पूर्व मंत्री अल्ताफ बुखारी न‌िवास पर बतौर गार्ड तैनात था। वहीं से वह सरकारी हथ‌ियार लेकर फरार हो गया था। 

इस मुठभेड़ में मारे गए सभी आतंकी ह‌िजबुल कमांडर बुरहान वानी के ग्रुप के सदस्य थे। सुरक्षाबल काफी समय इस आतंकी ग्रुप के सदस्यों की तलाश में है। वहीं ऐसी खबरें आ रही हैं क‌ि मुठभेड़ में मारे गए आंतक‌ियों के व‌िरोध में स्थानीय लोगों ने हंगामा क‌िया है। 

शोप‌ियां में स्थानीय लोगों ने पुल‌िस के एक वाहन को आग लगा दी और सड़कों पर उतरकर भारत के व‌िरोध में नारेबाजी कर रहे हैं। 

 
 

Related Articles

Back to top button