जरुर जानिए, क्यों- परिवार में मंझले बच्चे होते हैं ज्यादा स्मार्ट

परिवार में अक्सर मंझले बच्चे खुद को अकेला महसूस करते हैं। आपने ऐसे बच्चों को शिकायत करते हुए सुना होगा कि उनके मम्मी पापा उनसे कम प्यार करते हैं। हाल ही में हुई एक रिसर्च में इस बात का खुलासा हुआ है कि मंझले बच्चे अपने अन्य भाई बहनों के मुकाबले काफी होशियार होते हैं।
क्रिएटिव होते है
हाल ही में हुई रिसर्च में इस बात का खुलासा हुआ है कि मंझले बच्चे सबसे ज्यादा होशियार, सफल और लोकप्रिय होते हैं। अब चूंकि ये अपना समय अक्सर अकेले बिताते हैं इसलिए क्रिएटिविटी इनमें खूब देखने को मिलती है।
अच्छे पार्टनर साबित होते है
चूकिं घर में मंझले बच्चों को कम अटेंशन मिलता है, इसलिए घर के बाहर हुई दोस्ती को वे अच्छे से निभाते हैं। उनकी ये आदत शादी होने के बाद तक रहती है। छोटे छोटे विवादों को ये पल भर में निपटा देते हैं।
लीडरशिप क्वॉलिटी होती है
मंझले बच्चे जहां छोटे भाई या बहन का ध्यान रखते हैं, वहीं बड़े से सीखते भी हैं। इस वजह से उनमें लीडरशिप क्वॉलिटी भी काफी अच्छी होती है।
पेशेन्स ज्यादा होता हैअपने अन्य भाई बहनों की अपेक्षा मंझले बच्चों में ज्यादा पेशेन्स होता है। चूंकि घर में मंझले बच्चों को कम अटेंशन मिलता है। ये बच्चे इस स्थिति के आदी हो जाते हैं, इसलिए उनमें अहंकार की भावना कम होती है और ये बच्चे सहनशील होते हैं।