मनोरंजन
जानिए 22 साल बड़े दिलीप कुमार पर कैसे आया सायरा बानो का दिल ??
![जानिए 22 साल बड़े दिलीप कुमार पर कैसे आया सायरा बानो का दिल ??](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2018/08/DILEEPKUMAR.jpg)
बॉलीवुड के ‘द मोस्ट इलिजिबल बैचलर’ रहे दिलीप कुमार और खूबसूरती की दूसरा नाम रही सायरा बानो की लव स्टोरी बेहद रोमांटिक रही है। बॉलीवुड के इस कपल के फैन रहे लोग इस बात को बखूबी जानते है कि सायरा बचपन से ही दिलीप कुमार की फैन थीं। 23 अगस्त को सायरा का जन्मदिन है। इस खास मौके पर दिलीप साहब और सायरा बानो के प्यार का जिक्र न हो तो मानो कुछ किया ही नहीं। आइए बॉलीवुड की किताब के कुछ पन्ने पलटते हुए गुजरे जमाने के इस मशहूर जोड़े की लव स्टोरी पर डालते हैं एक नजर…![जानिए 22 साल बड़े दिलीप कुमार पर कैसे आया सायरा बानो का दिल ??](http://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2018/08/DILEEPKUMAR.jpg)
![जानिए 22 साल बड़े दिलीप कुमार पर कैसे आया सायरा बानो का दिल ??](http://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2018/08/DILEEPKUMAR.jpg)
ये 1966 का साल था। दिलीप कुमार और सायरा बानो ने अपने मोहब्बत के ऐलान का फैसला कर लिया था। दिलीप कुमार पर वैसे तो देश-विदेश की कई लड़कियां जान छिड़कती थीं, लेकिन उन्हें सायरा बानो पसंद आईं। सायरा उनसे 22 साल छोटी थीं। शादी के समय दिलीप की उम्र 44 थी, जबकि सायरा की 22 साल।
12 साल की उम्र से सायरा दिलीप को दीवानों की तरह चाहती थीं। जब ये चाहत दिलीप कुमार के सामने आई तब उनकी उम्र 44 साल थी और सायरा उस वक्त सिर्फ 22 साल की थी। दो बार प्यार में नाकामयाब रहे दिलीप सायरा में कोई दिलचस्पी नहीं दिखा रहे थे। उम्र के फर्क के चलते भी दिलीप इस रिश्ते से कतरा रहे थे लेकिन वह इस बात से अच्छी तरह वाकिफ थे कि सायरा उनसे बेइंतेहा मोहब्बत करती हैं। 1966 में दोनों ने किसी को बिना बताए शादी कर ली।
दिलीप कुमार ने अपने और सायरा की उम्र के फासले को देखते हुए उनसे कह दिया था कि मेरे सफेद होते बालों को तो देखो! इसके बाद भी सायरा पीछे नहीं हटी। दिलीप साहब के प्यार मे ंसायरा इस कदर दीवानी थीं कि उन्होंने दिलीप कुमार को एम्प्रेस करने के लिए उर्दू और पार्सियन तक सीखा। उन्होंने दिलीप साहब की पसंद और नापसंद के बारे में भी जाना।
सायरा के प्यार को देखते हुए दिलीप कुमार ने उनसे शादी कर ली। दोनों ने कई मुश्किलों का सामना भी किया। दिलीप कुमार ने अपनी ऑटोबायोग्राफी ‘द सबस्टांस एंड द शैडो’ में बताया है कि सायरा एक बार प्रेग्नेंट हुई थीं, लेकिन पैदा होने से पहले ही बच्चे की मौत हो गई थी। इस घटना से दोनों ही बुरी तरह टूट गए थे। इसके बाद सायरा कभी मां नहीं बन सकीं। फिर भी दोनों साथ खड़े रहे।
जब भी बॉलीवुड सितारों की प्रेम कहानियों की बात की जाती है तो सायरा बानो और दिलीप कुमार का नाम सबसे पहले लिया जाता है। शादी के इतने साल बाद भी सायरा और दिलीप का रिश्ता उतना ही मजबूत है। अल्जाइमर से पीड़ित दिलीप साहब का सायरा पूरा ख्याल रखती हैं। कहीं जाना होता है तो दोनों साथ ही जाते हैं और आज तक जिंदगी के हर मोड़ पर दोनों एक-दूसरे के साथ ऐसे खड़े दिखते हैं, जैसे पानी में मछली जैसे एक के बिना दूसरा अधूरा है।