जानिए कैसा हारा पाक

नई दिल्ली: भारत पाकिस्तान के बीच कल हुए मैच के साथ साथ दोनों देशो की अवाम का भी इंतज़ार ख़त्म हुआ, भारत ने पाकिस्तान को बड़ी ही आसानी से 164 रन पर आल आउट कर दिया और 126 रनो से इस मैच को अपने नाम किया,
ये भी पढ़ें: ICC रैंकिंग में टॉप-35 में नहीं एक भी तेज़ गेंदबाज़, फिर भी इंग्लैंड में यही होंगे तारणहार!
आइए जानते है भारत के किस धुरंधर ने किया कैसा प्रदर्शन-
यहाँ रोहित शर्मा ने 119 गेंदों में 91 रन बनाए और लम्बे समय तक मैदान पर टिके रहे.
वही शिकार धवन ने तेज़ी से रन हासिल करते हुए 65 गेंदों में 68 रन बनाये,
युवराज सिंह ने 53 रन 32 गेंदों में बनाए और पाकिस्तान के गेंदबजों पर दवाब बनाया.
विराट ने 68 गेंदों की नॉट आउट इनिंग में 81 रन बनाए, हालांकि टीम की शुरुआत थोड़ी धीमी रही थी, लेकिन उसके बावजूद भी टीम ने 319 का लक्ष्य पाकिस्तान को देने में कामयाब रही.
बता दे वर्ल्ड कप में अभी तक दोनों टीमों के बीच 6 मुकाबले हुए हैं, और वो सारे मैच भारत ने जीते है. साथ हीं टी-20 वर्ल्ड कप में अभी तक दोनों टीमें 5 बार आमने सामने आई है, और यहां भी सारे मैच भारत ही जीता है. चैम्पियंस ट्रॉफी में 4 मैच हुए हैं, जिसमें पाक दो बार जीता है.