फीचर्डस्पोर्ट्स

रोहित शर्मा का शतक, बांग्लादोश के सामने 303 रनों का लक्ष्य

rohit sharmaमेलबर्न : टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय क्रिकेट टीम ने मेलबर्न क्रिकेट मैदान पर गुरुवार को बांग्लादेश के साथ जारी आईसीसी विश्व कप 2015 के दूसरे क्वार्टर फाइनल मुकाबले में पांचवां विकेट गंवा दिया। रोहित शार्मा बेहतरीन शतकीय पारी खेल 135 रन बनाकर तस्कीन अहमद की गेंद पर बोल्ड हो गए। रोहित शर्मा ने 126 गेंदों में 14 चौके और तीन छक्के लगाए। रवींद्र जडेजा (22) और आर.अश्विन (2) खेल रहे हैं। खबर लिखने तक भारत ने आखिरी ओवर में 6 विकेट गंवाकर 301 रन बना लिए थे। पहला विकेट शिखर धवन के रूप में गिरा। धवन 30 रन बनाकर शाकिब उल हसन की गेंद पर स्टम्प्ड हुए। विराट कोहली सिर्फ 3 रन बनाकर रूबेल हुसैन की गेंद पर आउट हुए। अजिंक्य रहाणे 19 रन बनाकर तस्कीन अहमद की गेंद पर शाकिब को कैच थमा बैठे। सुरेश रैना 65 रन बनाकर मशरफे मुर्तजा की गेंद पर आउट हुए। रैना ने 57 गेंदों में सात चौका और एक छक्का लगाया। रोहित और रैना के बीच 122 रन की साझेदारी हुई। कप्तान धौनी 6 रन बनाकर तस्कीन अहमद की गेंद पर आउट हुए।
बांग्लादेशी गेंदबाजों में तस्कीन अहमद को तीन जबकि शाकिब अल हसन, मशरफे मुर्तजा और रूबेल हुसैन को एक-एक विकेट मिला। बांग्लादेशी टीम पहली बार नॉकआउट दौर में पहुंची है। मौजूदा चैम्पियन भारत लगातार छह जीत के साथ अंतिम-8 में पहुंचा है जबकि बांग्लादेश ने तीन मैच जीते और उसका एक मैच अनिर्णित रहा। दो मैचों में उसे हार मिली। दोनों टीमों के बीच खेले गए 28 अंतर्राष्ट्रीय एकदिवसीय मैचों में 24 बार भारतीय टीम विजयी रही है। इस लिहाज से भारत का पलड़ा निश्चित रूप से ज्यादा भारी है।

Related Articles

Back to top button