जियो का ग्राहक औसतन हर महीने करता है 9.7GB डेटा यूज, और 716 मिनट कॉल
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2018/06/new-jio-1-23-1482464665-1516947374.jpg)
टेलीकॉम सेक्टर की नई कंपनी रिलायंस जियो ने मार्च 2018 तक कुल 18.66 करोड़ ग्राहकों को जोड़ने में सफलता पाई है. रिलायंस इंडस्ट्रीज लि. ने अपनी सालाना रिपोर्ट में यह जानकारी दी. कंपनी के पास साल 2017 के दिसंबर तक कुल 16.01 करोड़ ग्राहक थे. साथ ही ये भी जानकारी दी गई कि प्रत्येक जियो ग्राहक औसतन हर महीने 9.7GB डेटा, 716 मिनट की वॉयस कॉल और 13.8 घंटों का वीडियो कंज्यूम करते हैं.
आरआईएल के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक मुकेश डी. अंबानी ने एक रिपोर्ट में कहा, ‘जियो दुनिया का सबसे बड़ा और सबसे तेजी से बढ़ता मोबाइल नेटवर्क है, जो दुनिया को हैरान करते हुए लॉन्च के पहले साल में ही फायदेमंद बन गया है, जिस पर हमें गर्व है.’
जियो ने अपने वाणिज्यिक परिचालन के पहले साल में 723 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया, जबकि कंपनी का कारोबार 23,714 करोड़ रुपये का रहा. रिपोर्ट में कहा गया, ‘2018 के मार्च के अंत तक 18.66 करोड़ ग्राहकों के साथ जियो की मजबूत विकास दर रही है. प्रत्येक जियो ग्राहक औसतन हर महीने 9.7 जीबी डेटा, 716 मिनट का वॉयस कॉल, और 13.8 घंटों का वीडियो खपत करता है.’
रिपोर्ट में दावा किया गया कि जियो की औसत डाउनलोड स्पीड 17.9 एमबीपीएस है, जोकि उपलब्ध किसी अन्य नेटवर्क की तुलना में दोगुने से भी अधिक है.