जिस सेंटर पर बाप की थी ड्यूटी, वहीं से एग्जाम देकर बन गई टॉपर, कानों-कान नहीं हुई खबर
ये भी पढ़ें: मोटा कमीशन लेकर अब भी बदले जा रहे हैं 500-1000 के पुराने नोट
ये भी पढ़ें: सरकार ने 66 वस्तुओं पर GST घटाया, जानें कौन सी हैं वो…….
किसी ने नहीं देखा रजिस्टर
बोर्ड परीक्षा के दौरान प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर पाल्य रजिस्ट्रर बनाया जाता है जिसमें विद्यालय के शिक्षक, प्रधानाचार्य व बाहरी विद्यालयों से आए कक्ष निरीक्षकों के सगे संबंधियों के न होने का उल्लेख दर्ज किया जाता है। इसके साथ ही परीक्षा में शामिल होने वाले सभी कक्ष निरीक्षक उसमें हस्ताक्षर कर यह पुष्टि करते हैं कि उनका कोई सगा संबंधी इस केंद्र पर परीक्षा नहीं दे रहा है। बोर्ड परीक्षा का निरीक्षण करने वाले सचल दल उस रजिस्ट्रर की भी जांच करते हैं। इसके साथ ही डेली डायरी में केंद्र की खामियां दर्ज करते हैं लेकिन श्रीराम लक्ष्मण जानकी इंटर कालेज पतरा संडवा में पूरी परीक्षा के दौरान किसी अधिकारी ने पाल्य रजिस्टर की जांच नहीं की।
बोले जिम्मेदार
पतरा संडवा कालेज में राम मिश्रा केंद्र व्यवस्थापक रहे हैं। उनकी बेटी ने वहीं परीक्षा देकर जिले में टाप किया है। यह मामला संज्ञान में आया है। यह गंभीर अनियमितता है। मामले की जांच कराने के बाद केंद्र व्यवस्थापक पर मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।
प्रेमप्रकाश मौर्य, डीआईओएस