स्पोर्ट्स
जीत में स्पिनरों की भूमिका मुख्य रही : जहीर
नई दिल्ली (एजेंसी)। घरेलू टेस्ट सत्र में भारतीय टीम की जीत पर भारत के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान ने कहा कि इस जीत में स्पिनरों ने मुख्य भूमिका निभाई है, लेकिन तेज गेंदबाजों का योगदान भी शानदार रहा।
इसके साथ ही जहीर ने भारतीय टीम की सफलता में उमेश यादव के योगदान की सराहना करते हुए कहा कि अभ्यास सत्रों में फिटनेस का स्तर बरकरार रखने के लिए मैच खेलने से बेहतर कोई विकल्प नहीं है। आईपीएल में दिल्ली डेयरडेविल्स के कप्तान जहीर ने विदेशी खिलाड़ियों पैट कमिंस और कागिसो रबाडा के टीम से जुड़ने के मौके पर यह बात कही। जहीर ने यहां स्पिनर गेंदबाजों की भी खूब तारीफ की लेकिन इसके साथ ही तेज गेंदबाजों को स्थापित करते हुए कहा कि जब आपके पास लगातार 140 की रफ्तार से गेंदबाजी करने वाले गेंदबाज हों तो उसके फायदे मिलते हैं।