
लखनऊ। दक्षिण कोरिया के इंचियोन में शुरु हुए 17वें एशियन गेम्स में लखनऊ के निशानेबाज खिलाड़ी जीतू राय ने 50 मी एयर पिस्टल में भारत के लिए पहला स्वर्ण पदक जीतकर शानदार शुरुआत की है। जीतू की जीत पर यूपी सीएम अखिलेश ने उन्हें 50 लाख रुपए इनाम देने की घोषणा की है। सीएम ने कहा कि सिर्फ राज्य को ही नहीं बल्कि पूर देश को जीतू पर गर्व है। उनकी इस शानदार जीत से खिलाड़ियों में खासा उत्साह है। बताते चलें कि इससे पहले यूपी सरकार ने अगस्त 2014 में ग्लास्गो कॉमनवेल्थ गेम्स में 10 मीटर शूटिंग में गोल्ड मेडल जीतने वाले 11 वीं गोरखा रेजीमेंट के नायब सूबेदार जीतू राय को सम्मानित किया गया था और बतौर पुरस्कार एक लाख रुपए दिया था। जीतू ने कुछ महीने पहले ग्लास्गो राष्ट्रमंडल खेलों में भी स्वर्ण पदक जीता था।