टॉप न्यूज़राष्ट्रीय

जीसैट-6 को दूसरी बार कक्षा में ऊपर उठाया गया

gsatचेन्नई। भारतीय अंतरिक्ष एजेंसी ने शनिवार को कहा कि उसने सैन्य संचार उपग्रह जीसैट-6 को कक्षा में ऊपर उठाने की प्रक्रिया सफलतापूर्वक दूसरी बार पूरी कर ली। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के मुताबिक, उपग्रह में मौजूद मोटरों को 44 मिनट तक चलाकर जीसैट-6 को दूसरी कक्षा में ऊपर उठाने की प्रक्रिया को शुक्रवार को सफलतापूर्वक पूरा कर लिया गया। इससे पहले, उपग्रह में मौजूद मोटरों को 56 मिनट तक चलाकर जीसैट-6 को पहली कक्षा में ऊपर उठाने की प्रक्रिया पूरी की गई थी। इस उपग्रह को भारत के भू-समकालिक उपग्रह प्रक्षेपण यान-मार्क2 (जीएसएलवी) के माध्यम से छोड़ा गया था, जिसने उसे गुरुवार को भू अंतरण कक्षा (जीटीओ) में दाखिल करा दिया।

Related Articles

Back to top button