जेट लाइट का जेट एयरवेज में विलय होगा
मुंबई। विमानन कंपनी जेट एयरवेज ने बुधवार को कहा कि उसकी किफायती सहायक कंपनी जेट लाइट का उसमें विलय हो जाएगा। कंपनी के मुताबिक, दोनों कंपनियों के निदेशकों ने बुधवार को जेट लाइट के जेट एयरवेज में विलय के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। यह हालांकि प्रासंगिक कानूनों और नियामक व्यवस्थाओं के तहत मंजूरी मिलने पर निर्भर है। जेट एयरवेज के अध्यक्ष नरेश गोयल ने कहा, ‘‘तीन साल के टर्नअराउंड योजना में जेट एयरवेज ने उल्लेखनीय प्रगति की है। कंपनी मुनाफे में आने की कोशिश कर रही है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘जेट लाइट का जेट एयरवेज में विलय करना जेट एयरवेज का संचालन सुदृढ़ करने की दृष्टि से और अपने अतिथियों को बेहतरीन सेवा देने की दृष्टि से एक महत्वपूर्ण कदम है।’’ यह फैसला देश में एक ब्रांड को मजबूत करने लिए भी किया गया है। कंपनी ने मौजूदा कारोबारी साल की प्रथम तिमाही में 226 करोड़ रुपये का समेकित शुद्ध लाभ दर्ज किया है। एक साल पहले की समान अवधि में कंपनी ने 258 करोड़ रुपये का घाटा दर्ज किया था। दोनों ही कंपनियों की संयुक्त तौर पर देश में 22.8 फीसदी बाजार हिस्सेदारी है।