केन्द्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली की पत्नी, बेटी और दामाद ने बुधवार को ख्वाजा साहब की दरगाह में हाजिरी दी। दोनों ने अपनी-अपनी मन्नत पूरी होने पर अलग-अलग देग पकवा कर शुकराना अदा किया। उन्हें जियारत सैयद महमूदउल हसन चिश्ती ने कराई। जेटली की पत्नी संगीता, बेटी सोनाली और दामाद जेएस बख्शी के साथ बुधवार दोपहर दरगाह पहुंची।
उन्होंने ख्वाजा साहब के मजार शरीफ पर चादर और अकीदत के फूल पेश किए। उनका परविार शाम को दुबारा दरगाह पहुंचा। वहां पहले संगीता ने बाद में बेटी-दामाद ने देग पकवाई। महमूदउल हसन ने बताया कि जेटली ने बेटी की शादी की खुशी में देग पकवाकर शुकराना अदा किया है। वहीं बेटी ने स्वास्थ्य ठीक होने की दुआ की थी। जियारत के दौरान जेटली की पत्नी के साथ दरगाह में जिला कलक्टर आरुषि मलिक, पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहे। व्यवस्थाओं में प्रशासन एवं पुलिस के अदना से आला अधिकारी जुटे।