राजनीति
जेडीयू के बढ़ते दबाव के बीच तेजस्वी यादव को मिला कांग्रेस का साथ!

बेनामी संपत्ति मामले में फंसे बिहार के उपमुख्यमंत्री और लालू यादव के बेटे तेजस्वी यादव को कांग्रेस का साथ मिल गया है। तेजस्वी यादव के समर्थन में कांग्रेस पूरी तरह उतर आई है। लालू और उनके परिवार के सदस्यों के खिलाफ आरोपों पर RJD और JDU दोनों पार्टियों का दबाव है। JDU ने तेजस्वी को CBI की ओर से लगाये गए भ्रष्टाचार मामले पर सफाई देने के लिए कहा है।
ये भी पढ़ें: पूरी रात दसवीं की छात्रा का होता रहा रेप, सहेली ने किया था दोस्त के हवाले

माना जा रहा है कि तेजस्वी ने मुख्यमंत्री से कहा है कि उनके परिवार को सीबीआई ने राजनीतिक कारणों से फंसाया है और वह आरोपों को कानूनी तौर पर चुनौती देंगे। वहीं नीतीश की तरफ से यह बात साफ नहीं है कि वो तेजस्वी के स्पष्टीकरण से संतुष्ट हैं या नहीं। वहीं जेडीयू ने इस बात को स्वीकार करने से इनकार कर दिया है।
ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ः सुकमा में नक्सलियों से मुठभेड़ में 3 जवान शहीद, पांच घायल
जेडीयू के प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि RJD को जेडीयू को स्पष्टीकरण देना चाहिए। टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में नीरज ने बताया कि जेडीयू ने राजद के रुख को अस्वीकार कर दिया था जब उन्होंने कहा था कि तेजस्वी 27 अगस्त को पटना में आयोजित होने वाली पार्टी की रैली में भ्रष्टाचार के आरोपों पर स्पष्टीकरण देंगे। उन्होंने कहा कि गठबंधन एक सामान्य कार्यक्रम के साथ गठित किया गया था। जिसमें भ्रष्टाचार पर जीरो टालरेंस है।