जॉबलेस इंडिया बना रहा नीति आयोग : बीएमएस
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2017/06/2016_2largeimg213_Feb_2016_020747753.jpg)
![जॉबलेस इंडिया बना रहा नीति आयोग](http://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2017/06/2016_2largeimg213_Feb_2016_020747753.jpg)
कृषि और लघु उद्योग पर नहीं आयोग का ध्यान
सजी नारायण का कहना है कि भारत के अन्दर रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए कृषि एवं लघु उद्योग क्षेत्र सबसे अहम है। मगर दोनों ही क्षेत्र भारी संकट से गुजर रहे हैं आयोग का इनकी ओर ध्यान ही नहीं है। गलत नीति के कारण कृषि भूमि को औद्योगिक भूमि में बदला जा रहा है और औद्योगिक भूमि को सेवा क्षेत्र में बदला जा रहा है ।
ये भी पढ़ें: योग दिवस पर आतंक का साया, PM मोदी की यात्रा को लेकर लखनऊ में हाई अलर्ट
सरकार को सलाह देने के लिए नीति आयोग बना
बीएमएस का कहना है कि नीति आयोग का गठन सरकार को रोजगार श्रृजित करने की सलाह के लिए बना है। जबकि यह रोजगार छीनकर, देश की अर्थव्यवस्था को गलत दिशा में ले जा रहा है ।
नीति आयोग की प्रमुख गतिविधि विनिवेशीकरण है, जिससे देश के सार्वजनिक क्षेत्र के गुणवत्ता और रोजगार पर विपरित असर पड़ेगा । नीति आयोग भी भारत के अन्दर विदेशी पूंजी निवेश की नीति के माध्यम से अमेरिका की वालमार्ट सरीखे कार्यप्रणाली वाली कंपनियों को प्रोत्साहन दे रहा है ।