ज्योतिष के महाकुंभ में आएंगे फिल्मी सितारे
मुंबई: ज्योतिष भी एक विज्ञान है, जो मानव उत्पत्ति के साथ-साथ चला आ रहा है। ज्योतिष की गणनाओं के आधर पर ही भविष्य की रूपरेखाएं तैयार की गईं। योजनाएं शुरू करने में भी ज्योतिष का सहारा लिया गया। आज सिनेमा में भी ज्योतिष अहम भूमिका निभा रहा है लेकिन भारत में ज्योतिष को लेकर कभी ऐसा महाकुंभ कभी नहीं हुआ, जिसमें तकनीकी विज्ञान के साथ-साथ तकनीकी पहलुओं को भी रखा गया। इस बार वैश्विक स्तर पर वन इंडिया कॉन्क्लेव-2017 का आयोजन 27 अगस्त को फिल्म सिटी नोएडा में आयोजित होने जा रहा है, जिसमें ज्योतिष, सिनेमा व अन्य क्षेत्रों से जुड़ी देश-विदेश की दिग्गज़ हस्तियां शामिल होंगी। आयोजन के प्रमुख संयोजक दुष्यंत सिंह ने बताया कि दिल्ली एनसीआर में यह अपनी तरह का पहला कान्क्लेव होगा जिसमें अत्याधुनिक तकनीक का समन्वयन किया जा रहा है।
कार्यक्रम के सह आयोजक अमित सिंह ने बताया कि कार्यक्रम में देश के कई मीडिया दिग्गज समूह अपना सहयोग कर रहे हैं। इस मौके पर कंप्यूटर ज्योतिष के जनक अजय भाम्बी, अंक ज्योतिष डॉ. कुमार गनेश, सेलेब्रिटी ज्योतिष रितु सिंह, योग गुरू अर्चना दीदी, सतीश चन्द्र मिश्र, डॉ. संजय सिंह, राजू तिवारी, मनिन्दर जीत सिंह बिट्ट्टा, शोभल सिंह, डॉ. रामेश्वर, दुबई के उद्योगपति युगल सुदेश अग्रवाल व नीलम अग्रवाल आदि धर्म-ज्योतिष व सिनेमाई दुनिया से जुड़ी कई ख्यातिप्राप्त हस्तियां मौजूद रहेंगी।