उत्तर प्रदेशराज्य

झांसी में वैक्सीन ले जा रही वैन में लगी आग, मारुति वैन से ड्राइवर और बैठे लोग बाहर भागे

झांसी के सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के पास वैन में लगी भीषण आग। - Dainik Bhaskar

उत्तर प्रदेश के झांसी में बुधवार को वैक्सीन ले जा रही मारुति वैन में अचानक भीषण आग लग गई। वैन के ड्राइवर और उसमें बैठे लोग बाहर निकल कर भागे। मौके पर गश्त कर रही पीआरवी के सिपाहियों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया। हालांकि, वैन में रखी वैक्सीन ड्राइवर ने निकाल ली थी।

मारूति वैन में लगी आग
घटना सीपरी बाजार थाना क्षेत्र की है। बताया जा रहा है कि एक मारुति वैन स्टोर से कोरोना वैक्सीन की डोज लेकर रक्सा की तरफ जा रही थी। वैन जैसे ही नंदनपुरा के पास पहुंची तो अचानक मारुति वेन में भीषण आग लग गई।

आग लगते देख वैन का चालक व उसमे बैठे अन्य लोग उतर कर भाग गए। मौके पर गश्त कर रही पीआरवी के चालक देशराज व सिपाही शिवजीत ने मौके पर रुक कर इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी। दोनो सिपाहियों ने अपनी जान की परवाह न करते हुए मारूति वैन में रखी वैक्सीन को बाहर निकाल लिया। 

एक गाड़ी ने करीब आधे घंटे में आग पर काबू पाया। तब तक मारुति वैन जलकर खाक हो चुकी थी। गाड़ी में आग लगने के कारण स्पष्ट नहीं हो सका।

 

Related Articles

Back to top button