टॉप न्यूज़
झारखंडः मारा गया 25 लाख का ईनामी नक्सली, पांच राज्यों में था आतंक


पिछले पांच सालों में सुरक्षाबलों के खिलाफ ज्यादातर हमलों में उसी का दिमाग माना जाता है। सुरक्षाबलों की इस कामयाबी पर मुख्यमंत्री रघुवर दास ने उन्हें बधाई दी है।
राज्य के पुलिस महानिदेशक डीके पांडे ने बताया कि नक्सलियों के खिलाफ चल रही लड़ाई में यह महत्वपूर्ण सफलता है। वहीं गुमला के एसपी चंदन कुमार झा ने बताया कि सीआरपीएफ और पुलिस की एक संयुक्त टीम बोडिहा के जंगली इलाके में आशीष के साथियों सहित होने की पुख्ता सूचना मिली थी।