टी-20 खेल क्रिकेट का नया और बेहद लोकप्रिय प्रारूप है और बड़ी तेजी से क्रिकेटरों में अपनी जगह बनाता जा रहा है। 20-20 ओवरों के इस फटाफट खेल में अंतरराष्ट्रीय मैचों के अलावा लगभग टेस्ट खेलने वाले हर देश में वैश्विक स्तर की एक टी-20 लीग भी खेली जाती है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शतकों की बात करें तो 6 सितंबर को श्रीलंका के खिलाफ मैच में ग्लेन मैक्सवेल का लगाया गया शतक इस खेल का सबसे नया शतक है।
ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल ने लंबे समय बाद इस प्रारूप में अपना जलवा दिखाया और पहला अंतरराष्ट्रीय शतक ठोक दिया। टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में मैक्सवेल का यह शतक कुल 23वां शतक है। 2007 में टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पहला शतक लगा था। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पिछले 10 सालों में 23 शतक यानि हर साल औसतन 2.3 शतक निकले हैं। जानते हैं किस साल सबसे ज्यादा शतक निकले।