स्पोर्ट्स

टीम इंडिया के इस क्रिकेटर के पिता की दिल का दौरा पड़ने की वजह से हुआ देहांत

टीम इंडिया के क्रिकेटर जयंत यादव के पिता का गुरुवार को दिल का दौरा पड़ने की वजह से देहांत हुआ। जयंत के पिता जय सिंह यादव ने दिल्ली में अपने घर में अंतिम सांस ली। इंटरनेशनल क्रिकेट में टीम इंडिया का नेतृत्व करने वाले जयंत के पिता भी रणजी क्रिकेटर रह चुके हैं। स्वराज संगठन के मंत्री योगेंद्र यादव ने अपने भाई जय सिंह की मृत्यु की जानकारी ट्वीट करके दी। योगेंद्र ने ट्वीट किया, ‘इस बात की जानकारी देते हुए बहुत दुख हो रहा है कि मेरे भाई जय सिंह का देहांत हो गया है। जय सिंह रणजी क्रिकेटर रह चुके हैं और वो जयंत यादव के पिता हैं।’ जयंत जब चार साल के थे, तब उनकी मां का निधन हुआ था। हालांकि, पिता ने दूसरी शादी की थी। जयंत यादव भारत के ऐसे पहले क्रिकेटर हैं, जिन्होंने 9वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए टेस्ट क्रिकेट में शतक ठोंका है। 

सरकार का बड़ा फैसला: LPG पर नहीं केरोसिन पर खत्म होगी सब्सिडी

टीम इंडिया के इस क्रिकेटर के पिता की दिल का दौरा पड़ने की वजह से हुआ देहांतटीम इंडिया में आकर ये कमाल किया

जयंत भारतीय टीम के उभरते हुए ऑलराउंडर हैं। वो दाएं हाथ के बल्लेबाज और ऑफस्पिन गेंदबाजी भी करते हैं। टीम इंडिया की तरफ से जयंत ने 4 टेस्ट मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 45.60 की औसत के साथ 228 रन बनाए हैं।

बुरी आदतों से आपकी सेहत पर पड़ सकता है बहुत बुरा असर…

जयंत के नाम 1 शतक और 1 अर्धशतक दर्ज है। उनका बेस्ट स्कोर 104 रन है। इसके अलावा जयंत ने गेंदबाजी में भी बेहतरीन प्रदर्शन किया है और उन्होंने 4 मैचों में 11 विकेट झटके हैं।

आपको बता दें कि फिलहाल भारतीय टीम श्रीलंका दौरे पर है। दोनों देशों के बीच दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन लंच तक टीम इंडिया बेहद मजबूत स्थिति में नजर आ रही है। भारत की तरफ से चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे ने शानदार शतक ठोंके। 

Related Articles

Back to top button