स्पोर्ट्स

टीम इंडिया को मिला सुनील नारायण से भी खतरनाक ऑलराउंडर, विश्व कप में ले सकता है पंड्या की जगह

आज हम एक ऐसे खिलाड़ी के संबंध में बात करने वाले है जो सुनील नरायनण से भी खतरनाक ऑलराउंडर है जो विश्‍वकप में पांड्या की जगह ले सकता है। आपको बता दें कि वैसे तो खेल जगत में प्रतिभाशाली खिलाडि़यों की कोई कमी नही है बस उनको मौका मिलने की देरी रहती है। आज हम जिस खिलाड़ी की बात करने वाले है उसने इतने कम समय में कई महत्‍वपूर्ण रिकॉर्ड अपने नाम कर लिये है खिलाड़ी का नाम जानकर आप भी हैरानी में पड़ जायेगें।

टीम इंडिया को मिला सुनील नारायण से भी खतरनाक ऑलराउंडर, विश्व कप में ले सकता है पंड्या की जगह

आपको बता दें कि टेस्‍ट सीरीज बीते मंगलवार को समाप्‍त हो चुका है जिसमें इंडियन टीम के खराब खेल प्रदर्शन के चलते 4-1 से हार का सामना करना पड़ा है हालांकि टी20 में इंडियन टीम ने अच्‍छा प्रदर्शन करते हुये जीत दर्ज कर ली थी तो वहीं वनडे व टेस्‍ट में इंग्‍लैड ने बाजी मार ली। अब इंडियन टीम एशिया कप के लिये रवाना होना है। आपको बता दें कि इंग्‍लैड दौरे में भारतीय चयनकर्ताओं व क्रिकेट प्रेमियों को ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पाड्या और शिखर धनव से काफी उम्‍मीदें थी पर पांड्या, शिखर धवन और दिनेश कार्तिक जैसे दिग्‍गज बल्‍लेबाज इंग्‍लैड दौरे में पूरी तरह से फ्लॉप रहें।

आपकी जानकारी के लिये बता दें कि इंडियन टीम के खिलाडि़यों के खराब खेल प्रदर्शन के चलते कप्‍तान विराट कोहली ने तीसरे टेस्‍ट के पश्‍चात अंतिम दो टेस्‍ट मैचों के लिये टीम में कुछ अहम बदलाव भी लाना पड़ा जिसके अनुसार हार्दिक पांड्या को बाहर कर जडेजा व बिहारी को अवसर दिया गया जिसके पश्‍चात उन्‍होने शानदार खेल अभिनय का परिचय दिया,इंडियन टीम के भविष्‍य को देखते हुये पांड्या का फार्म में रहना बहुत ही जरूरी है पर पांड्या के बाहर होने पर खिलाड़ी हनुमा बिहारी ने शानदार प्रदर्शन कर अपनी अहम भूमिका टीम में निभाते हुये तीन महत्‍वपूर्ण विकेट लेने के साथ साथ 56 रन बनाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया ऐसे में यह लग रहा है कि विश्‍वकप 2019 में हनुमा बिहारी को अवसर दिया जा सकता है.

Related Articles

Back to top button