स्पोर्ट्स

फिटनेस पर ध्यान दे रहे है बैडमिंटन शटलर बी.साई प्रणीत

स्पोर्ट्स डेस्क : ओलंपिक में सीधे क्वालीफिकेशन में अभी तक एकमात्र भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी बी.साई प्रणीत के अनुसार अपने खेल का स्तर ऊंचा उठाने के लिये इन दिनों अपनी फिटनेस पर काम कर रहे हैं.

हालांकि साई प्रणीत का बैंकॉक में वर्ष का आगाज परेशानी भरा रहा, इसके बाद वो योंनेक्स थाईलैंड ओपन में नीची रैंक वाले कांताफॉन वांगचारोएन से 32-राउंड में हार कर बाहर हो गए जबकि कोरोना की चपेट में आने के बाद टोयोटा थाईलैंड ओपन में हिस्सा नहीं ले सके. प्रणीत टोक्यो ओलंपिक में दावा उनकी रैंकिंग (13) के माध्यम से है.

प्रणीत ने ओलंपिक चैनल से बोला कि, मैंने बिना किसी गलती के अपना तीन सप्ताह का टाइम ख़राब किया. वही हर टूर्नामेंट में आपको कई बार कोरोना टेस्ट करवाना होता है.

परिणाम कभी-कभी गलत भी होते हैं. भारत वापसी के बाद उन्होंने कड़ी मेहनत की और बाद के टूर्नामेंटों जैसे कि स्विस ओपन और प्रतिष्ठित ऑल इंग्लैंड ओपन पर अपनी निगाह रखी.

उन्होंने बासेल में क्वार्टर फाइनल तक पहुंच कर बेहतरीन प्रदर्शन किया. लेकिन एक बार फिर ब्रिटेन में ऑल इंग्लैंड ओपन में कोरोना के चलते हालात बिगड़े और हम तीन दिनों तक कमरे में बंद रहे और वहां से सीधे मैच खेलने के लिए गए.

यहाँ प्रणीत में पहले दौर में अपने प्रतिद्वंद्वी को पीछे छोड़ा और स्विस प्लेयर विक्टर एक्सेलसेन से ऊपर आ गये. पहले सेट में उन्होंने दुनिया में नंबर 2 प्लेयर को 21-15 से मात दी और दूसरे में उन्होंने 5-0 से बढ़त ली. हालांकि, भारतीय की थकान से एक्सेलसेन मैच जीतने में सफल रहे.

उन्होंने बोला कि यदि सब कुछ आसानी से चलता और मैं अच्छी शेप में होता, तो मैं बेहतर खेल सकता था. प्रणीत टोक्यो की यात्रा से पहले अपनी फिटनेस में सुधार करने पर ध्यान दे रहे है. क्योंकि उन्हें लगता है कि तकनीकी रूप से उनके और दुनिया के सर्वश्रेष्ठ प्लेयर्स के बीच अधिक अंतर नहीं है.

उन्होंने बोला कि अगर मैं फिट रहता हूं तो बैडमिंटन का स्तर एक-दो स्थान ऊपर चला जाएगा. ऐसा नहीं है कि इससे मैं उन्हें हरा दूंगा. निश्चित रूप से मेरे पास टॉप तीन के खिलाफ जीतने के ज्यादा अवसर होंगे. इससे पहले प्रणीत ने अपने करियर में ली चोंग वेई, ली जुनहुई जैसे बड़े दिग्गजों को मात दी थी.

  1. देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
  2. फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
  3. ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
  4. साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
  5. youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos

Related Articles

Back to top button