राष्ट्रीय
टीवी अभिनेता अनुज सक्सेना को जमानत मिली
नई दिल्ली (ईएमएस)। टीवी अभिनता अनुज सक्सेना को भ्रष्टाचार के एक मामले में दिल्ली की एक विशेष अदालत ने जमानत दे दी है। मामले के सह-आरोपी और वरिष्ठ अधिकारी बी के बंसल और उनके परिवार ने पिछले साल कथित तौर पर खुदकुशी कर ली थी। विशेष न्यायाधीश गुरदीप सिंह ने कहा कि सक्सेना को अब और हिरासत में रखकर पूछताछ करने की जरूरत नहीं है।
इसके बाद उन्होंने उनकी जमानत याचिका मंजूर कर ली गई। इससे पहले दिल्ली उच्च न्यायालय ने सक्सेना को 17 फरवरी तक आत्मसमर्पण करने को कहा था और वह न्यायिक हिरासत में थे। अदालत में आत्मसमर्पण करने के बाद उनको सीबीआई की हिरासत में भेज दिया गया था। सीबीआई का आरोप है कि अपनी कंपनी के खिलाफ एसएफआईओ जांच से बचने के लिए बंसल को रिश्वत देने में सक्सेना ने प्रत्यक्ष भूमिका निभाई थी।